मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर अनशन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद माहौल गर्म हो गया. एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से संवाद स्थापित कर गिरफ्तार नेताओं का बेल कराया. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के दबाव में अनशन स्थल से छात्र-छात्राओं को धमकी दे कर खाली करवाने के बाद खुद अनशन स्थल पर बैठ आंदोलन को जारी रखने का एलान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

