मधेपुरा. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मंगलवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने की. कार्यक्रम की शुरूआत नेहरू के तेलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, साजन कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, बाबुल कुमार, नीतीश कुमार, उमेश कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है