मुरलीगंज .
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित प्रवीण स्टील प्रतिष्ठान में मंगलवार को आग लग गयी, जिससे करोड़ों की संपत्ति जल गयी. प्रतिष्ठान के मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर लगभग करोड़ का सामान था.दमकल की देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू पाने में हुई दिक्कत
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गयी. मुरलीगंज में मौजूद दमकल की छोटी गाड़ी आग पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुई. बड़ी अग्निशमन गाड़ियां बिहारीगंज और मधेपुरा से पहुंची, लेकिन उन्हें आने में करीब 45 मिनट का समय लग गया. इस देरी की वजह से प्रतिष्ठान में सारा सामान जल गया.व्यापारियों में रोष, मुआवजे की मांग
आगजनी की घटना से मुरलीगंज के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि यदि दमकल की सुविधाएं बेहतर होती और समय पर बड़ी गाड़ी पहुंच जाती, तो नुकसान को कम किया जा सकता था. पीड़ित व्यापारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी शादी विवाह के मौसम चल रहा था. इसलिए विवाह में देने वाले इलेक्ट्रॉनिक से गोदरेज व अन्य सामग्री दुकान में मौजूद था. क्षति का आकलन लगाया जा रहा है. व्यापारिक मंडी मुरलीगंज बाजार में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी सरकार से अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है