26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साढ़े सात करोड़ के लगत से तिरंगा चोक पर बनेगा बिजली सब स्टेशन

Electricity substation will be built at Tiranga Chowk

शंकरपुर

प्रखंड क्षेत्र में जल्द बिजली समस्या दूर होगी. साढ़े सात करोड़ के लागत से हसनपुरा तिरंगा चोक के निकट बिजली सब स्टेशन का निर्माण होगा. इसको लेकर बिजली विभाग ने जमीन का मापी कराकर कराया, पोलिंग मालूम हो कि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र जीतपुर बिजली सब स्टेशन से नौ पंचायत में बिजली की आपूर्ति की जाती है. इस वजह से जीतपुर सब स्टेशन पर अत्यधिक लोड बना रहता है. इसके कारण उपभोक्ता को समुचित बिजली नहीं मिल पाती है. इस वजह से बिजली विभाग से जीतपुर सब स्टेशन के लोड को कम करने के लिए नया बिजली सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजे था. इसको विभाग ने मान्य करते हुये शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में नया बिजली सब स्टेशन बनवाने का सुकृति दे दिया है. इस बाबत बिजली जेई अभिजीत राणा ने बताया अभी जीतपुर पीएसएस में मात्र पांच पांच एमवीए का तीन ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. जिस वजह से कभी लोड रहने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में परेशानी होती है. तिरंगा चौक के समीप इससे बड़ा 10-10 एमवीए का दो ट्रांसफार्मर लगेगा. इसके बन जाने से बहुत ही बेहतर होगा. इससे शंकरपुर क्षेत्र में उपभोक्ता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सकेगा. यह बिजली सब स्टेशन सात करोड़ पचास लाख के लगत से बिजली सब स्टेशन बनाने के ठेका विभाग से मिला है. संवेदक को जमीन चिन्हित करवा दिया गया है. मौके पर कलकत्ता के तरूण इंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महीना के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक हेमचंद्र झा, अंचल अमीन मनोज कुमार के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel