उदाकिशुनगंज . बिजली विभाग द्वारा एक अभिनव पहल के तहत समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पहल का उद्देश्य नियमित रूप से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करना और अन्य उपभोक्ताओं को भी समय पर भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित विद्युत केंद्र परिसर में अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि इन उपभोक्ताओं में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्होंने नियमित रूप से अपने बिजली बिल का भुगतान किया है और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में योगदान दिया है. इस पहल से न केवल समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का मनोबल बढ़ा है, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी यह एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है. इस दौरान उदाकिशुनगंज सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार ने कहा कि समय पर बिजली बिल भुगतान से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है. साथ ही विलंब शुल्क से भी बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. सम्मानित किये गये उपभोक्ताओं में मनोज मेहता, शिव नारायण पूर्वे, कमलेश्वरी ठाकुर, विलक्षण राम, साबो देवी, गजेंद्र राम, लुखा दास, अशोक शर्मा, बीबी रुखसार, मनोज सिंह, गीता देवी, गुड़िया देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है