7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक मंच के सदस्यों ने बिजली विभाग के खिलाफ दिया धरना

नागरिक मंच के सदस्यों ने बिजली विभाग के खिलाफ दिया धरना

प्रतिनिधि, मधेपुरा नागरिक मंच मधेपुरा द्वारा बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, स्मार्ट मीटर व अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ गुरुवार को धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज बिहार में बिजली विभाग आमलोगों के शोषण व दोहन का जरिया बन गया है. सरकार कहती है आओ और बिजली कनेक्शन पाओ, लेकिन जो लोग कनेक्शन के लिए आते हैं, सालों दौड़ते रह जाते हैं. कनेक्शन के नाम पर भ्रष्ट अधिकारी लोगों का आर्थिक दोहन करते हैं. वक्ताओं ने किसानों को मिलने वाले कृषि कनेक्शन को भी सुलभ बनाने कि मांग की. वक्ताओं ने कहा कि कंपनी स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रही है, जहां अन्य राज्यों में बिजली का दाम तीन से चार रुपया प्रति यूनिट है. वहीं बिहार में छह से 10 रुपया वसूला जा रहा है. नागरिक मंच ने प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक की भी मांग की. वक्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगने के कारण बेरोजगार हुए रूरल रेवेन्यू फ्रैंचाइजी (आरआरएफ) का विभाग में समायोजन की मांग की. वक्ताओं ने सिंहेश्वर के जेई कुणाल कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा जारी 1912 टोल फ्री नंबर पर जो लोग शिकायत करते हैं, उस शिकायत का निवारण किये बिना उसे क्लोज कर दिया जाता है. मौके पर नागरिक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, संरक्षक प्रमोद प्रभाकर, गणेश मानव, महासचिव अनिल अनल, उपाध्यक्ष विद्याधर मुखिया, पंकज यादव, संयुक्त सचिव निशांत यादव, रमेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, वीरेंद्र नारायण सिंह, भारत भूषण मुन्ना, केडी यादव, छत्री यादव, सुरेश यादव, रामकुमार यादव, महाकांत यादव, वसीमुद्दीन, राजनंदन यादव, जयप्रकाश यादव, बबलू कुमार, परमानंद यादव, शंभू शरण, राजेंद्र मंडल, प्रो सुरेंद्र यादव, उग्रणरायण यादव, महाकांत प्रसाद रमण, रामदेव यादव, विवेक बिट्टू, शशिशेखर सुमन, मनीष कुमार, आशीष कुमार, डाॅ रमेश कुमार, डाॅ राजेश रतन, आलोक कुमार मुन्ना, नसीम खान, अमलेश यादव, डाॅ आलोक कुमार, मनोज यादव, अमेश कुमार यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel