मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डा सुधांशु शेखर ने पटना में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं राष्ट्रवादी विचारक प्रो सुधीर कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी दो पुस्तकें सामाजिक न्याय : अंबेडकर-विचार और आधुनिक संदर्भ तथा गांधी-विमर्श भेंट की. इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानंद एवं पद्मश्री विमल जैन भी उपस्थित थे. प्रो सुधीर कुमार सिंह ने डा सुधांशु शेखर को बधाई दी और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए लेखन करने के लिए प्रेरित किया. डा सुधांशु शेखर ने बताया कि भेंट की गई दोनों पुस्तकों के अतिरिक्त भी उनकी दो अन्य पुस्तकें भूमंडलीकरण और मानवाधिकार तथा गांधी, अंबेडकर और मानवाधिकार भी प्रकाशित है. आगे इसी वर्ष एक अन्य पुस्तक हिंद स्वराज का दर्शन प्रकाशित होने वाली है. इसके अलावा राष्ट्रवाद को केंद्र में रखकर एक पुस्तक संपादित करने की भी योजना है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है