चौसा, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत गरमा बीज वितरण को लेकर किसानों के शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन चौसा प्रखंड कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर किसानों से बातचीत कर किसानों को अस्वस्थ करते हुये कहा कि गरमा बीज वितरण में अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई की जायेगी. इसका टीम गठित कर जांच कराया जायेगा. दोषी कर्मियों के उपर कार्रवाई की जायेगी. वहीं किसान विनोद कुमार सिंह व अन्य किसान के यूरिया उर्वरक वितरण से संबंधित शिकायत करने पर तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने कहा की प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक प्रत्येक दिन पांच बजे तक दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुये उचित मूल पर उर्वरक वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. अगर शिकायत होती है तो संबंधित कृषि समन्वयक एवं प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उपर प्रपत्र गठित करते हुये विभाग को संसूचित किया जायेगा. वही इस मौके पर किसानों को बताया कि गर्म में मूंग का बीज वितरण प्रखंड का पूर्ण कर लिया गया है तथा प्राप्त किये हुये किसानों को सलाह दिया जाता है कि अपने खेतों में बीज की बुवाई करें. ताकि हरित क्रांति के को बढ़ावा मिल सके. किसानों के द्वारा अगर बीज लेने के बाद नहीं लगाई जाती है और निरीक्षण के क्रम में नहीं लगाने वाले किसान पाए जाते हैं तो सरकार के द्वारा लगत बीज का मूल्य की वसूल की जायेगी. वहीं उप परियोजना निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान को आगे आना चाहिए. यह नगदी फसल के रूप में आता है. इससे किसान अपनी आर्थिक मजबूती कर सकते हैं. इसके बाद आगामी खरीफ फसल के लिए धान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा. किसान बंधु इसका लाभ लेंगे. इस मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कौशल कृष्ण अंबेडकर, कृषि समन्वयक अंबुज कुमार, अवधेश कुमार, तकनीकी सहायक प्रबंधक अंकित कुमार, कुंज बिहारी शास्त्री, कुंदन कुमार एवं माधव शर्मा,रविंदर यादव ,विनोद सिंह संगीता देवी आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है