9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम विधि मंत्री शिवनंदन मंडल की मनायी गयी जयंती

प्रथम विधि मंत्री शिवनंदन मंडल की मनायी गयी जयंती

कुमारखंड. राज्य के प्रथम विधि मंत्री सह शिक्षाविद् शिवनंदन प्रसाद मंडल की जयंती शुक्रवार को पैतृक गांव रानीपट्टी में मनायी गयी. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिवक्ता व शिक्षाविदों ने शिवनंदन बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया. राजद नेता प्रो रंधीर यादव ने कहा कि शिवनंदन प्रसाद मंडल एक विधि विशेषज्ञ ही नहीं बल्कि एक सच्चे समाजवादी भी थे. उन्होंने कहा कि हमलोग कोसी के महान नेता को हाशिये पर डाल रहे हैं. केवल जयंती व पुण्यतिथि मनाने से कोसी के समाजवादियों को सम्मान नहीं मिल सकता है. अब समाजवादी नेताओं को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखने का समय है. शिवनंदन बाबू का सपना कोसी के लोगों को विधिक रूप से साक्षर बनाना था. उन्होंने शिवनंदन बाबू की जयंती को राजकीय सम्मान के साथ मनाने की मांग की. वही समाजसेवी प्रीति यादव ने कहा कि शिक्षा और विधि के क्षेत्र में शिवनंदन बाबू के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. अजित यादव ने कहा कि शिवनंदन बाबू विधि विशेषज्ञ के साथ-साथ उच्च कोटि के विचारक भी थे. इसके साथ ही मुखिया अनिल ऋषिदेव ने कहा कि हम सभी को शिवनंदन बाबू के आदर्श पर चलकर शिक्षित समाज का निर्माण करना चाहिए. समारोह का संचालन बालेश्वर यादव ने किया. मौके पर आमोद चंद्र यादव, संजय कुमार, कवित्री रेखा यादव, प्रेमलता कुमारी, सेतु कुमार, डोली कुमारी, जगेश्वरी यादव, मंजय यादव, पिंटू यादव, अमीलाल यादव, उपेंद्र यादव, लखन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel