9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डलावर स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुई स्वास्थ्य जांच

130 छात्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता और पौष्टिक आहार के महत्व से कराया अवगत

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय, डलावर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विद्यालय के कुल 130 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महागामा के चिकित्सक अभिषेक सानू एवं डॉ. एकता कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की आंख, दांत, कान, त्वचा, पोषण, खून की कमी और मानसिक स्वास्थ्य सहित विभिन्न पहलुओं की जांच की. जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित और पौष्टिक आहार लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि नियमित रूप से हाथ धोना, स्वच्छ कपड़े पहनना और साफ-सुथरे वातावरण में रहने से कई बीमारियों से बचाव संभव है. विद्यालय के शिक्षक इस पहल की सराहना करते हुए बोले कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं और बीमारियों की पहचान प्रारंभिक स्तर पर संभव होती है. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी अन्नू कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel