मधेपुरा बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने सोमवार को विधानसभा में पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट ऐतिहासिक ही नहीं, क्रांतिकारी भी है. इसमें सभी वर्गों का और राज्य के सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि बिहार में अब तीन लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा. बिहार के बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है. रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. 2025-26 में बजट का आकार तीन लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रुपये है. पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रुपये अधिक है. प्रमुख शहरों में चलेगी पिंक बस उन्होंने कहा कि पेश किये गये बजट के अनुसार प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण होगा. 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे. बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा. 108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे. सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा. पिछड़ों को दी जाने वाली छात्रवृति दोगुनी की जाएगी. एससी-एसटी की छात्रवृति दोगुनी होगी. प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे. साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे. प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेगी, इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी. नहर के किनारे सोलर प्लांट लगेंगे, इसके लिए 25 करोड़ का फंड बनेगा. होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा. महिला गाइड बहाल होंगी. पूर्णिया हवाई अड्डे से अगले तीन महीने में उड़ान शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है