मधेपुरा. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के शिक्षक व कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतनमान को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन अंतर्गत बुधवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम कुलसचिव को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र समर्पित करने वालों में विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रो कुमार राजीव रमन, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रो दीपक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार यादव, प्रदेश सचिव प्रो दिनेश कुमार,जिला सचिव प्रो संजय कुमार शामिल थे. फैक्टनेब के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद ने बताया कि फैक्टनेब का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इस क्रम में छह से 19 मार्च तक सांसदों, विधायकों, चिकित्सकों व समाज के अन्य वर्गों से मांगों के समर्थन में समर्थन करने की अपील की. प्रो अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सरकार नियमित मासिक वेतन भुगतान की ठोस व्यवस्था 19 मार्च तक यदि नहीं की तो महासंघ 20 मार्च से विधानमंडल का घेराव करेगा व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है