27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वायरस एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण है सॉफ्टवेयर

वायरस एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण है सॉफ्टवेयर

वायरस व एंटीवायरस विषय पर साप्ताहिक सेमिनार का आयोजन मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में शनिवार को साप्ताहिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय संस्थानिक वायरस व एंटीवायरस था. वक्ताओं ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वायरस एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर है. यह किसी प्रोग्राम के साथ जुड़ा होता है. जब वायरसयुक्त प्रोग्राम को निष्पादित किया जाता है, तो वायरस खुद को कांपी करता है और सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. वायरस से सिस्टम धीमा हो जाता है और फाइलों को भी नुकसान पहुंचता है. मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि बीसीए विभाग में सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है. यहां नियमित रूप से सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. पहली बार साप्ताहिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर बताया कि प्रत्येक सप्ताह किसी एक विषय पर दो घंटे का एक विभागीय सेमिनार आयोजित करने की शुरुआत हुई है. इसमें एक चुने हुये छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व निर्धारित विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया जायेगा. इस पर दो छात्र अपनी टिप्पणी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष केके भारती ने की. अतिथियों का स्वागत असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष कुमार ने किया. संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार ने किया. मौके पर बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नीतीश कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, लैब सहायक राजदीप, बीबीए के कार्यालय सहायक रूपेश कुमार, अशोक मुखिया, छात्र-छात्राएं बाबू साहब, संभव कुमर, प्रिंस कुमार रवि आनंद प्रशांत कुमार लाव कुमार, आयुष कुमार, विवेक राज, राजू कुमार, सर्वजीत कुमार, रुचि राज, सुप्रिया कुमारी, सौम्या कुमारी, शिवानी कुमारी, स्वीटी कुमारी मुस्कान राज, जूही कुमारी, निकिता वर्धन, छवि सिंह, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel