18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले किसानों को फसल क्षति के लिए मुआवजा : ध्यानी

मधेपुरा : वार्ड पार्षद सह हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्यूलर नेता ध्यानी यादव ने डीएम को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब फसल क्षति पूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि से खेतों में लगे गेहूं के फसल एवं गेहूं बर्बाद हो जाने से जिले के किसान दुखी […]

मधेपुरा : वार्ड पार्षद सह हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्यूलर नेता ध्यानी यादव ने डीएम को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब फसल क्षति पूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि से खेतों में लगे गेहूं के फसल एवं गेहूं बर्बाद हो जाने से जिले के किसान दुखी एवं मर्माहत है. फसल अत्यधिक क्षति होने से किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि किसानों के लिये खेतीबारी ही एक मात्र जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन है.

ऐसी स्थिति में मामले से राज्य सरकार को अवगत करा कर शीघ्र ही पीड़ित किसानों को उचित फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाया जाय ताकि उन्हें भी राहत मिल सके. ध्यानी यादव ने एफसीआइ गोदाम से पूरब सुधीर ठाकुर के घर के सामने क्षतिग्रस्त होकर झूके हुए बिजली के पोल को अविलंब बदलने की मांग करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि यह पोल क्षति ग्रस्त होकर पांच फीट ऊपर से मुड़ कर झूल रहा है. यहां दर्जनों उपभोक्ता है. सड़क से लोगों का आवागमन लगा रहता है. ऐसे में बड़ी हादसा से बचने के लिये अविलंब पोल को बदलना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें