सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर- पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर बैरबन्ना गांव में सोमवार को तेज रफ्तार बस ने एक आठ वर्षीय बालक को रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की पहचान बैरबन्ना वार्ड नंबर आठ निवासी मो मिन्हाज उर्फ कारी साहेब का पुत्र मो दानिश के रूप में की गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को अलग- अलग जगह पर जाम कर तीन घंटे तक बवाल काटा. ग्रामीणों की भीड़ ने घटना के बाद बस को खदेड़ कर सिंहेश्वर दुर्गा चौक के समीप पकड़ लिया. भीड़ को देख बस चालक और खालासी दुर्गा चौक पर बीच सड़क पर बस को खड़ा कर फरार हो गया. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ ने जम कर उत्पात मचाया. बस में तोड़ फोड़ शुरू होने के बाद सवार यात्री भी जान बचा कर भागे. इस दौरान क्षतिग्रस्त बस में आग लगाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को बड़ी सूझ बुझ के साथ नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझा कर सबसे पहले दुर्गा चौक पर जाम समाप्त कराया. इसके बाद बैरबन्ना में ग्रामीणों को आश्वासन देकर थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं यह भी बताया गया कि सड़क किनारे दानिश अपनी दिशा में पैदल जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बस ने दानिश को कुचल दिया. जानकी ट्रेवल्स नामक बस विरपुर भीमनगर से सहरसा की तरफ जा रही थी. जाम के बाद पुलिस के सामने एक युवक को भीड़ ने पीट दिया. युवक को अधमरा स्थिति में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. युवक पर आरोप लगाया गया कि वह भीड़ में लोगों की मोबाइल चोरी कर रहा था. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बाजार में दुर्गा चौक से शर्मा चौक तक पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

