चौसा : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में गायत्री परिवार चौसा के द्वारा मंगल शोभा कलश यात्रा के साथ “नव वर्ष मंगलमय हो” के नारा उद्घोष करते हुए चौसा नगर का परिभ्रमण किया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में ही गायत्री परिवार के द्वारा कर्मकांड पूजन किया गया. बताते चलें की वसंतिक नवरात्र का शुभारंभ अखंड श्री राम चरितमानस पाठ के साथ प्रारंभ हुई. साथ ही इस कार्यक्रम में गायत्री महामंत्र का सामूहिक जाप गायत्री परिवार के परिजन के द्वारा प्रारंभ किया गया.
यह 5 अप्रैल तक चलती रहेगी. देवपूजन पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीमा गुप्ता एवं प्रखंड जदयू सचिव नरेश ठाकुर के द्वारा की गयी. इस मौके पर गायत्री परिवार के गोपाल साह, प्रमोद प्रियदर्शी, देवांशु देव,राजेश भगत ,छोटू कुमार संजय कुमार सुमन,राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रिंस अग्रवाल, कुणाल किशोर मीणा, सेफली कुमारी, गीता देवी, गीता कुमारी, शिवांगी कुमारी,कोमल कुमारी, काजल कुमारी एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मधेपुरा के जिला समन्वयक कुंज बिहारी शास्त्री मौजूद थे.