7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को बाहर निकाल करायी परीक्षा बाधित

बीएनएमयू में छात्रों का आंदोलन जारी मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में एक अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं के समर्थन में शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने जिला मुख्यालय स्थित कॉलेजों में चल रहे बीए पार्ट-टू के परीक्षा को बाधित कर दिया़ इस दौरान संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीपी कॉलेज, […]

बीएनएमयू में छात्रों का आंदोलन जारी

मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में एक अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं के समर्थन में शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने जिला मुख्यालय स्थित कॉलेजों में चल रहे बीए पार्ट-टू के परीक्षा को बाधित कर दिया़ इस दौरान संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीपी कॉलेज, पार्वती साइंस कॉलेज स्थित केंद्र पर पहुंच कर बीए पार्ट-टू की परीक्षा को रोक दिया़ परीक्षा हॉल में पहुंच कर हॉल में बैठे परीक्षार्थियों को हॉल से बाहर निकाल दिया़
अनशन पर बैठे एआइएसएफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठोर, एनएसयूआइ राज्य महासचिव मनीष कुमार की हालत अनशन के छठे दिन काफी गंभीर हो गयी़ अनशनकारियों की नाजुक हालत और प्रोवीसी का विवादित बयान के कारण छात्रों का आक्रोश उग्र हो गया़ दर्जनों की संख्या में संयुक्त छात्र संगठन के छात्रों ने विश्वविद्यालय व वीसी विरोधी नारे लगाते हुए कॉलेजों की ओर कूच कर दिया. कॉलेज में चल रहे बीए पार्ट-टू की परीक्षा को बाधित कर दिया़ कॉलेज को बंद कराते हुए परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रों की कॉपी और प्रश्नपत्र को फाड़ कर परीक्षा का बहिष्कार करवाया़
परीक्षा का बहिष्कार करवा रहे छात्र संगठनों में अनशनकारी छात्रों के समर्थन में सहयोग मांगा़ आंदोलित छात्रों ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगें नहीं मानी जायेगी कॉलेज का कामकाज
पूरी तरह ठप करा दिया जायेगा़ इस दौरान आंदोलनरत छात्रों ने वीसी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ वहीं प्रोवीसी द्वारा अनशनकारी छात्र नेताओं के खिलाफ अमर्यादित बयान का विरोध करते हुए प्रोवीसी कार्यालय में ताला जड़ दिया़ इस दौरान छात्र नेताओं ने आंदोलन को सफल बताया और कहा रविवार को वीसी का अर्थी जूलूस निकाला जायेगा़ वहीं छात्र नेताओं ने अभी तक जनप्रतिनिधि, सिनेट, सिंडिकेट सदस्यों के मौन रहने को दुखद बताया़
मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, निशांत, सौरव, नीरज, सुमित, विकास कुमार, माधव कुमार, मनीष, मौसम, मिथिलेश कुमार, पिंटू कुमार, कृष्णा, रविकांत, समीर, आनंद, अमोद कुमार, शंकर, कार्तिक, प्रवीण, सुमित, कर्णविजय सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद थे़
अनशनकारियों की हालत नाजुक
प्रोवीसी के बयान को बताया अमर्यादित, कार्यालय में तालाबंदी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel