मधेपुरा : संबंध डिग्री महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2010-11 का अनुदान विमुक्त होने के कगार पर है. शिक्षा विभाग बिहार पटना कार्यालय पत्रांक 636 दिनांक 12.05.2016 द्वारा बिहार के सभी विश्व विद्यालयों को अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृति प्राप्त करने के पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश था.
यह निर्देश कुलसचिव बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा को भी मिला है. वस्तुस्थिति की गंभीरता तथा कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की आर्थिक दिशा दशा पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बिहार विधान सभा परिषद सदस्य डाॅ संजीव कुमार सिंह एवं बीएन मंडल विवि मधेपुरा प्रधानाचार्य संघ के महासचिव डा माधवेंद्र झा ने संयुक्त रूप से कुलपति प्रो डा हरकेश ना सिंह के साथ विस्तार से चर्चा की तथा कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी ने आश्वस्त किया कि अपराहन में आज ही
अनुपालन प्रतिवेदन प्रेषित कर दी जायेगी. इसी आलोक में विश्वविद्यालय पत्रांक एसी 165/16 दिनांक 10.06.2016 द्वारा राज्य सरकार पृच्छा के संदर्भ में भू ना मंडल विश्व विद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत 30 अनुदानित महाविद्यालय के संदर्भ में शैक्षिक सत्र 2008-10 में उतीर्णता के के आधार पर आवंटित राशि तथा महाविद्यालयों के द्वारा समर्पित उपयोगिता प्रमाण पत्र का बिंदूवार ब्यौरा दिया गया. साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि इस संदर्भ में विश्वविद्यालय स्तर से पत्रांक 1119/ 15 दिनांक 05.02.2015 पत्राक 2046/15 दिनांक 2012.2015 पत्रांक ए/सी 79/16 दिनांक 08.02.2016 के द्वारा बीटीसी फॉर्म 42 एक द्वारा अंकेक्षित करवाकर पूर्व में भी समर्पित किया जा चुका है.
अंत: सत्र 2010-11 के छात्र उतीर्णता के आधार पर स्वीकृत राशि विमुक्ति हेतु शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयवार आवंटन एवं विमुक्ति आदेश दिया जाय. इसके लिए प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष् डा अशोक कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर, यूभीके कॉलेज के नॉडल पदाधिकारी डा अरूण कुमार, एसएनएसवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डा श्यामानंद, केडी के जय प्रकाश मल्लिक, वाइएनपीडी रानीगंज के डा अशोक कुमार आलोक ने कुलपति प्रो डा विनोद कुमार, कुल सचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह एवं वित्त पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई हेतु साधुवाद दिया है.