मधेपुरा : घैलाढ़ प्रखंड के अंतर्गत भान टेकठी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक विजय कुमार को शुक्रवार देर रात मधेपुरा – सहरसा सीमा पर गोली मारने की घटना के बाद ग्रमीण आवास सहायक संघ के सदस्यों ने आक्रोशित होते हुए डीडीसी से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. शनिवार को जिला ग्रामीण आवास सहायक संघ ने इस मामले में डीडीसी मिथिलेश कुमार से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार एवं प्रवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि विजय कुमार सबैला चौक के निकट अपने ससुराल से लौट रहे थे कि उन्हें गोली मार दी गयी.
संघ ने अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है. डीडीसी ने उन्हें इस मामले मे एसपी से वार्ता करने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिले के विभन्न प्रखंड स्थित पंचायतों में नियुक्त ग्रामीण आवास सहायक मौजूद थे. मांग करने वालों में संदीप कुमार, शंभूनाथ, विनय कुमार, देव प्रकाश, रतन कुमार, नंद किशोर, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, मृत्युंजय कुमार, राम प्रकाश, उमेश कुमार, राजीव कुमार, अखिलेश कुमार आदि सहित दर्जनों सहायक शामिल थे.