कार्यक्रम . प्रख्यात समाजवादी भूपेंद्र नारायण मंडल की 41वीं पुण्यतिथि मनायी
Advertisement
भूपेंद्र बाबू के कारण हो रहा विकास
कार्यक्रम . प्रख्यात समाजवादी भूपेंद्र नारायण मंडल की 41वीं पुण्यतिथि मनायी प्रख्यात समाजवादी पुरोधा भूपेंद्र नारायण मंडल ने जो समाजवादी की ज्योति जगायी है आज पूरे बिहार में प्रस्फुटित हो कर सूर्य सा प्रखर हो गया है. देश के मानचित्र में उनके कारण ही मधेपुरा को समाजवादी तीर्थ के तौर पर जाना जाता है. विश्वविद्यालय […]
प्रख्यात समाजवादी पुरोधा भूपेंद्र नारायण मंडल ने जो समाजवादी की ज्योति जगायी है आज पूरे बिहार में प्रस्फुटित हो कर सूर्य सा प्रखर हो गया है. देश के मानचित्र में उनके कारण ही मधेपुरा को समाजवादी तीर्थ के तौर पर जाना जाता है. विश्वविद्यालय और रेल इंजन कारखाना जैसी योजनाएं उनके ही आशीर्वाद से इस धरती को मिला है. ऐसे पुरोधा पुरुष की जन्मस्थली मधेपुरा सहित पूरे बिहार में चहुंओर उनके आशीर्वाद से सरकार लगातार विकास कर रही है.
मधेपुरा : मधेपुरा और भूपेंद्र बाबू इस कदर एक-दूसरे से जुड़े हैं कि आज सत्ता या विपक्ष हर कोई उन्हें और उनकी भूमि के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है. सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने भूपेंद्र बाबू की 41वीं पुण्यतिथि पर मंडल विचार मंच की ओर से रविवार को भूपेंद्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित समारोह में अपने विचार उद्गारित किये.
मंत्री चंद्रशेखर ने इससे पहले भूपेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने घैलाढ़ स्थित आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ में भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की.
भूपेंद्र चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि समाजवादी शरद जी से लेकर सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद यादव, विकास पुरूष नीतीश कुमार लगातार समाजवाद की धरती मधेपुरा के लिए अपने दिल में भावना रखते हैं और यहां के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. उन्होने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में एएनएम कॉलेज, आइटीआइ,
मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत कई योजनाएं शुरू हो रही है. भूपेंद्र बाबू के आशीर्वाद से बिहार ही नहीं देश में मधेपुरा का नाम अव्वल रहेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक राधाकांत यादव ने कहा कि भूपेंद्र बाबू और समाजवाद एक-दूसरे के पर्याय हैं. उन्होंने न केवल देश में समाजवाद की अलख जगायी बल्कि अपने निजी जीवन को भी पूर्णत: उसी के अनुरूप रखा. पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद विधायक निराला ने कहा कि उनके नाम पर चल रहे विवि में लूट खसोंट को देख कर दर्द होता है. लेकिन यहां की जनता मौन है. अपने क्रांतिकारी और आंदोलनकारी तेवर को भूल गयी है.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे मंडल विचार मंच के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर यादव ने भूपेंद्र बाबू के कद को बहुत बड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अब वैसे मनीषी राजनेता दुर्लभ हो गये हैं. उन्होंने भूपेंद्र नारायण मधेपुरी का संदेश पढ़ते हुए कहा कि विवि परिसर में भूपेंद्र बाबू की आदमकद प्रतिमा लगायी जाये. इस मौके पर भूपेंद्र बाबू के परिजन भारत भूषण उर्फ मुन्ना जी ने कहा कि भूपेंद्र बाबू की जयंती या पुण्यतिथि मनाना समाज का दायित्व है.
आखिर कब तक इसमें परिवार वालों को आगे बढ़ कर भाग लेते रहना पड़ेगा. कार्यक्रम में स्वागत और मंच संचालन मंच के सचिव डा आलोक कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रो शचींद्र, इंजीनियर महेंद्र नारायण मंडल, विजेंद्र नारायण यादव, डा विनय कुमार चौधरी, डा सिद्धेश्वर काश्यप, डा नरेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, गणेश मानव, ध्यानी यादव, शौकत अली, सतीश चंद्र, संत कुमार, निरोद कृष्ण यादव, निवेद निराला, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, गायक रौशन कुमार, संतोष कुमार प्राणसुखका, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, एबीवीपी के राहुल कुमार, अर्जुन कुमार, लोक अभियोजक सह मंच के उपाध्यक्ष इंद्रकांत चौधरी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement