28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादव से सोरेन बन चौसा में रिजर्व सीट से लड़ रहा जिप चुनाव

मधेपुरा : जिले के चौसा प्रखंड में पिछड़ी जाति के एक व्यक्ति का अनुसूचित जन जाति का बन कर व नाम बदल कर जिला परिषद का चुनाव लड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस व्यक्ति ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए न केवल अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया, […]

मधेपुरा : जिले के चौसा प्रखंड में पिछड़ी जाति के एक व्यक्ति का अनुसूचित जन जाति का बन कर व नाम बदल कर जिला परिषद का चुनाव लड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस व्यक्ति ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए न केवल अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया, बल्कि मतदाता सूची में अपना और अपने माता-पिता के

नाम के पीछे उपनाम तक को बदल दिया है. विभाग की मिलीभगत से सुनियोजित तरीके से इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देनेवाले इस शख्स पर पहले से फर्जीवाड़े के कई मुकदमे चल रहे हैं. यही नहीं फर्जी तौर पर अनुसूचित जन जाति बने इस व्यक्ति ने पुलिस से अंगरक्षक देने की मांग की है. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि उस टोले में अनुसूचित जन जाति न कभी बसी थी और न है.
नवादा के व्यक्ति ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी : मामला चौसा प्रखंड के लौआलगान पंचायत निवासी गजेंद्र यादव के पुत्र चंदन कुमार उर्फ आजाद रोहित सोरेन उर्फ रोहित सोरेन का है. चंदन के खिलाफ फर्जी कागजात बनवाने और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 20 मार्च 2015 को दर्ज प्राथमिकी में फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाले इस गिरोह के खिलाफ नवादा जिले के सिरदला निवासी राजू प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मतदाता सूची में भी की गड़बड़ी : दूसरी ओर चौसा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या -2 के पंचायत आम निर्वाचन नामावली 2016 की लौआलगान पंचायत की मतदाता सूची में क्रम संख्या 120 में चंदन के पिता गजेंद्र यादव का नाम है. वहीं क्रम संख्या 121 पर उसकी मां सुदामा देवी, 123 में उसके भाई प्रभात प्रभाकर और भाभी मनीषा कुमारी का क्रम संख्या 124 पर है.
इनलोगों की गृह संख्या 111 दर्ज है. वहीं दूसरी ओर इस पृष्ठ में क्रम संख्या 139 पर गजेंद्र सोरेन, 140 पर मां सुदामा सोरेन और 141 पर रोहित सोरेन अंकित है. इनका गृह संख्या 114 है. जबकि इसी पृष्ठ पर क्रम संख्या 136, 137, 138 के ब्यारे में गृह संख्या 114 अरुणा देवी, कुमारी वीणा, अरुण कुमार राय और परितोष कुमार के नाम पर अंकित है.
फर्जी कागजात बना बेच चुका है जमीन भी : एक अन्य मामले में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव निवासी राजेश कुमार ने भी विगत अप्रैल माह में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में रोहित सोरेन उर्फ चंदन यादव के खिलाफ साठ लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर कराया था. राजेश ने अपने मुकदमा में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के लौआलगान निवासी चंदन यादव उर्फ रोहित सोरेन पर फर्जी कागजात बना कर जमीन बेचने का आरोप लगाया है. मामला अदालत में लंबित है. इस मामले की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में 17 अप्रैल को प्रकाशित भी हुई.
रोहित सोरेन नाम के एक व्यक्ति ने जिला परिषद प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति का होने के नाते सुरक्षा गार्ड की मांग की है. लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि लौआलगान गांव में अनुसूचित जनजाति का एक भी व्यक्ति नहीं रहता है. बल्कि यहां किसी जनजाति की बसाहट कभी नहीं रही. मैंने अपनी रिपोर्ट भेज दी है.
सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, चौसा
मधेपुरा के चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान का रहनेवाला है चंदन यादव उर्फ रोहित सोरेन
फर्जी तरीके से बनाया जाति प्रमाण पत्र और खतियान में करायी तब्दीली
पहले भी इस व्यक्ति पर हो चुका है कई मुकदमा, पटना में हुई थी प्राथमिकी
प्रभात एक्सक्लूसिव
यह गंभीर मसला है. इस मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह जांच का विषय है कि किस आधार पर सरकारी कार्यालय से उसे जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया गया है.
मो सोहैल, जिलाधिकारी, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें