23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 22 घर जले, लाखों की क्षति

थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के कजरा गांव के वार्ड नंबर 11 में सोमवार की देर रात्री बिजली के सार्ट सर्किट होने से लगी आग में सात परिवार के लगभग 19 घर जल कर राख हो गया. शंकरपुर : कजरा गांव के वार्ड नंबर 11 मुसलिम बस्ती में लगे बिजली के तार से अचानक शॉर्ट […]

थाना क्षेत्र के गिद्धा पंचायत के कजरा गांव के वार्ड नंबर 11 में सोमवार की देर रात्री बिजली के सार्ट सर्किट होने से लगी आग में सात परिवार के लगभग 19 घर जल कर राख हो गया.

शंकरपुर : कजरा गांव के वार्ड नंबर 11 मुसलिम बस्ती में लगे बिजली के तार से अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने इतना विक्राल रूप धारण कर लिया कि पिरवगल, मो मोती, जहीर, सलिम, साहील, वकील, हनीफ, के सभी घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया.
आग को बुझाने के लिए भारी संख्या आस पास गांव के लोग जुट कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया. साथ ही स्थानीय थाना को आग लगने की सूचना देते हुए अग्निशमन दस्ता को भी दूरभाष पर सूचना देने का प्रायास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. ग्रामीणों के चार घंटा के काफी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक में सात परिवारों के मो पिरवगल, मो मोती, मो जहीर, मो सिलम, मो साहिल, मो वकिल, मो हनिफ का लगभग 19 घर में रखें सभी समान सहित घर जल कर राख हो चुका था.
जिसमें मो मोति का 25 हजार, मो हनिफ का 4हजार, मो जहीर का 12 हजार नगदी एवं सभी परिवार के लगभग दो लाख के जेवरात सहित घर मे रखे अनाज वर्तन कपड़ा सभी घरेलु समान और दस बकरी सहित करीब 15 लाख की संपत्ती जल कर राख हो गया. इधर आग लगने की सूचना पर मंगलवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी तेजप्रताप त्यागी ने अन्य कमियों के साथ अगनी पीड़ित परिवार के साथ पहुंचकर तत्काल सभी पीड़ित परिवार को 6800 रूपया प्रति परिवार चुड़ा सक्कर एवं पॉलिथिन और एक-एक क्विंटल अनाज तत्काल सभी को उपलब्ध कराया गया है.
साथ ही बीडीओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति बीपीएल में होगा. उन लोगों को जल्द ही इंदिरा आवास मुहैया कराया जायेगा. मौके पर मुखिया सुरेश यादव, मो समीम खां, भरत यादव, शांति देवी, मो अफरोज, मो फिरोज, अब्दुल जब्बार, ब्रहमदेव यादव, अमोल यादव सहित सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर ढ़ाढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें