11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबिया से काट कर अधेड़ की हत्या

गम्हरिया : थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में बुधवार की रात राजेंद्र यादव के घर में घुस कर पड़ोसी देवनारायण यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर राजेंद्र यादव की दबिया से वार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर सीकेंद्र यादव के फर्द बयान पर देवनारायण यादव सहित गांव के ही अजय यादव, […]

गम्हरिया : थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में बुधवार की रात राजेंद्र यादव के घर में घुस कर पड़ोसी देवनारायण यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर राजेंद्र यादव की दबिया से वार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर सीकेंद्र यादव के फर्द बयान पर देवनारायण यादव सहित गांव के ही अजय यादव, योगेंद्र यादव, बिंदेश्वरी यादव, मनोज यादव, गुगुलू यादव उर्फ दिलीप यादव, पप्पू यादव, विशेश्वर यादव को नामजद करते हुए व आठ-दस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात देवनारायण यादव 15, 16 लोगों के साथ राजेंद्र यादव के घर में घुस गया और राजेंद्र यादव को खींच कर बाहर निकाला. इस दौरान सभी हमलावरों ने लाठी डंडा और दबिया से प्रहार कर राजेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद राजेंद्र की पत्नी गणिता देवी ने हल्ला मचाया, तो ग्रामीणों ने हमलावरों में से एक देवनारायण को मौके पर पकड़ लिया. हालांकि अन्य हमलावर भागने में सफल रहे. वहीं दबिया से घायल राजेंद्र को ग्रामीण गम्हरिया पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने चिंता जनक स्थिति देखते हुए घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गयी.

आज से ठप हुआ मधेपुरा में निजी स्वास्थ्य व्यवस्था
गुरुवार की मध्य रात के बाद जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों के निजी चिकित्सक के क्लनिक में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी बंद हो जायेंगी. सहरसा में चिकित्सकों से लगातार रंगदारी मांगे जाने के मामले में मधेपुरा आइएमए व भासा के चिकित्सकों ने गुरुवार को बैठक कर निजी क्लिनिक बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि मानवीय संवेदना के आधार पर चिकित्सकों ने सरकारी अस्पताल व पीएचसी में काला बिल्ला लगा कर कार्य करने की घोषणा की है.
जिले में आइएमए के उपाध्यक्ष डाॅ सचिदानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने एक स्वर में सहरसा में हो रही घटनाओं का विरोध जताते हुए दुख प्रकट किया. प्रशासन द्वारा इस मामले में की जा रही धीमी कार्रवाई पर निंदा प्रस्ताव पारित कर चिकित्सकों ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल और भयमुक्त वातावरण की जिम्मेवारी जिला प्रशासन और सरकार की होती है. लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसा नहीं हो रहा है.
जब तक रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं होंगे और चिकित्सकों के मांगों की पूर्ति नहीं होगी. मधेपुरा के सभी निजी चिकित्सक क्लनिक और नर्सिंग होम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे. ज्ञात हो कि सहरसा के सभी चिकित्सक गत 21 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. आइएमए के सचिव डाॅ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अगर सरकार चिकित्सकों के मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो संघ आगे निर्णायक लड़ाई के लिए बाध्य होगा. बैठक में डाॅ एके निरंजन, डाॅ विपीन कुमार गुप्ता, डाॅ पी मधुकर, डाॅ पीभास्कर, डाॅ अखिलेश कुमार, डाॅ बीपी गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel