if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की जहर खिला कर की हत्या, गिरफ्तार

पत्नी की जहर खिला कर की हत्या, गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – विलाप करते परिजन -दुखद . शादी के पांच साल बाद तक नहीं हुई कोई संतान-मायके वालों ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजमां के श्राद्धकर्म में भाग लेने मायके आई 30 वर्षीय विवाहिता कलावती देवी के पति ने जहर खिला कर हत्या […]

पत्नी की जहर खिला कर की हत्या, गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – विलाप करते परिजन -दुखद . शादी के पांच साल बाद तक नहीं हुई कोई संतान-मायके वालों ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजमां के श्राद्धकर्म में भाग लेने मायके आई 30 वर्षीय विवाहिता कलावती देवी के पति ने जहर खिला कर हत्या कर दी. इस मामले में उदाकिशुनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. शव को पोस्टमार्स्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि कलावती की मां का निधन करीब एक सप्ताह पहले हुआ था. शनिवार की शाम कलावती श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने लक्ष्मीपुर आयी हुई थी. वहीं लोगों ने बताया कि कलावती को बाजार में कुछ खाद्य पदार्थ खिला दिया और रात में उसका पति संजय यादव घर पर कलावती को छोड़ कर भाग गया. देर रात जब स्थिति बिगड़ी तो घर वालों ने महिला को अस्पताल लाया. स्थानीय चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी. इलाज के दौरन महिला की मौत हो गयी. सुबह होने पर घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. कलावती को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. घटना से आहत गांव वाले उग्र हो कर आरोपित संजय को उसके घर से उठा कर लाये और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपी पति संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर ले लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. थानाध्यक्ष केबी सिंह, एसके प्रसाद, राम निवास सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परिजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी पति को गिराफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. – पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी — ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के जगदीश प्रसाद की पुत्री कलावती देवी की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के दीनापटी पड़रिया गांव निवासी संजय यादव से हुई थी. शादी के लंबे अंतराल तक संतान पैदा नहीं हुआ. परिजनों ने बताया कि इसके कारण लड़की के साथ सुसराल वालों का अच्छा व्यवहार नहीं रहा करता था. बावजूद की पीड़ा सहकर लड़की सुसराल में रह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें