अंतिम लीग मैच में बेगूसराय नें 12 रन से समस्तीपुर रेलवे को हराया फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन – खेल में के दौरान खिलाड़ी— आज पहला सेमीफाइनल मैच पटना व बेगूसराय के बीच — पटना, मंगेर व सहरसा की टीम कर चुकी है पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश — शनिवार को खेला जायेगा मुंगेर व सहरसा के बीच दूसरा सेमीफाइनल — सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले में चौके-छक्के व विकेट पर थिरकती दिखेंगी चियर गर्ल्स प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में सोमवार से प्रारंभ डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अंतर जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथा व अंतिम लीग मैच समस्तीपुर रेलवे व बेगूसराय के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत दिन के 11 बजे से हुई. बेगूसराय की टीम के कप्तान प्रेम रंजन नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य समस्तीपुर रेलवे टीम को दिया. बेगूसराय की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे संजीव नें 25, राम नें 20, दीलजीत नें 19, वहीं भानू नॉट आउट रहकर 23 रन अपने टीम के लिये जोड़े. समस्तीपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पप्पू ने 4, चंदन ने 3 व कप्तान मंजय नें 1 विकेट झटके .जवाब में 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर रेलवे की टीम कुल 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोने के बावजूद 129 रन ही बना पायी. और इस तरह से 12 रनों से जीत हासिल कर बेगूसराय की टीम सेमीफाईनल में अपना जगह पक्का कर ली. समस्तीपुर रेलवे की टीम बेगूसराय के बेहतरीन क्षेत्र रक्षण व उम्दा गेंदबाजी के सामने फिसड्डी साबित हुई. समस्तीपुर रेलवे की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाजों में मंजय नें 20 व सत्यम नें 18 रन अपने टीम के दिये. शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. इसकी वजह से समस्तीपुर रेलवे टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. बेगूसराय की ओर से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रेमरंजन नें 3, चंदन नें 2 , भानू ने 2, विकेट लेकर समस्तीपुर रेलवे टीम को हार के कगार पर ला दिया. बेगूसराय के भानू को इस मैच में बेहतरीन नॉट आउट 23 रन व 2 विकेट के उम्दा प्रदर्शन के वजह से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं बुधवार को खेले गये तीसरा लीग मैच में भागलपुर को हराकर पटना की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चूकी है. शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच पटना बनाम बेगूसराय के बीच खेला जायेगा. वहीं सेमीफाइनल मैच के बाबत आयोजन कमेटी के संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलाश शर्मा, उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, ने बताया की आइपील की तर्ज पर इस आयोजन की भव्यता को बढाने के लिए चौके छक्के व विकेट पर मैदान के दोनों ओर चियर गर्ल्स भी थिरकते दिखेंगी.मैच में एंपायर की भूमिका स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी अखिलेश मेहता व पटना से आये सुधीर कुमार अदा कर रहे थे.वहीं कमेंट्री बॉक्स में मुख्य स्कोरर के रूप में पवन प्रभाकर व बोर्ड स्कोरर मुरली शर्मा, तो उद्घोषक की भूमिका आयोजन कमेटी के प्रवक्ता आर्यण रस्तोगी, कौशल किशोर भारती व सुनील पासवान निभा रहे थे. वहीं आयोजन को भव्य व सफल बनाने में डाॅ विनोद सहनी, विनोद कांबली, अवधेश राज, मुन्ना ठाकुर, गौरव राय, अबरार आलम उर्फ हिरो, तबरेज आलम,अखिलेश सहनी, रौशन कुशवाहा, गुड्डु दास,अनिल कुमार व निगरानी कमेटी के सदस्य दिपक पंसारी, मनोज केडिया, विष्णु शर्मा, जुबैर आलम, आदि अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
अंतिम लीग मैच में बेगूसराय नें 12 रन से समस्तीपुर रेलवे को हराया
अंतिम लीग मैच में बेगूसराय नें 12 रन से समस्तीपुर रेलवे को हराया फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन – खेल में के दौरान खिलाड़ी— आज पहला सेमीफाइनल मैच पटना व बेगूसराय के बीच — पटना, मंगेर व सहरसा की टीम कर चुकी है पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश — शनिवार को खेला जायेगा मुंगेर व सहरसा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement