25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश भक्ति ही मोक्ष का उपाय : हरिनंदन बाबा

गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय के महान संत महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की जन्मभूमि गम्हरिया पुरानी बाजार में दो दिवसीय संतमत सत्संग का विराट आयोजन किया गया़ महर्षि सिद्घपीठ महर्षि आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के आगंतुक में गम्हरिया ग्राम वासियों द्वारा विशाल मंगल जुलूस निकाला गया़ […]

गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय के महान संत महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की जन्मभूमि गम्हरिया पुरानी बाजार में दो दिवसीय संतमत सत्संग का विराट आयोजन किया गया़ महर्षि सिद्घपीठ महर्षि आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के आगंतुक में गम्हरिया ग्राम वासियों द्वारा विशाल मंगल जुलूस निकाला गया़

इसमें गम्हरिया एवं दूर दूर से आये हुए श्रद्घालुओं ने भाग लिया़ हरिनंदन बाबा ने कहा कि ईश्वर की भक्ति ही मनुष्य के मोक्ष का एक पात्र उपाय है़ आज मनुष्य जीवन शैली के कारण दुखी है़ सत्संग ही ऐसा मार्ग है

जो मानव को इस दलदल जीवन से निकाल कर सुधार सकता है़ मनुष्य तन बड़ी दुर्लभता से प्राप्त होता है़ ईश्वर की भक्ति ही मुनष्य के मोक्ष का एक मात्र उपाय है़ संसारिक सुख से अलग वास्तविक सुख पाने के लिए संतों के बताये मार्गों पर मनुष्य को चलना चाहिए़ गुरू भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ भक्ति है़ ईश्वर भक्ति बिना मानव जीवन बेकार है़

जन्म मरन के दुख का निवारण ईश्वर भक्ति से प्राप्त होता है़ ईश्वर स्वरूप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बाबा ने कहा कि यह शरीर अपने आप में शिवालय है, हमारी आत्मा ही शिव है, संत समाज हमेशा मानव जीवन के कल्याण का मार्ग दर्शाता है़ सत्संग में वहीं डा विवेकानंद बाबा, प्रमोद बाबा, कैलाश बाबा, खेदी बाबा, देवी बाबा सहित अन्य संतों ने अपने अपने प्रवचन दिये़ वहीं सत्संग में भोजनालय,

शौचालय एवं भक्त जनों के किसी भी प्रकार परेशानी न हो इसके लिए कमेटी के कार्यकर्ता मुस्तैद थे़ युवा कला महोत्सव का किया गया आगाजफोटो – मधेपुरा 30कैप्शन – कार्यक्रम का शुभारंभ करते अधिकारी – कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से आयोजित जिला उत्सव 2015 का शुभारंभ प्रतिनिधि, मधेपुरा़जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में मंगलवार को कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से आयोजित जिला उत्सव 2015 का शुभारंभ किया गया.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय उपसमाहर्ता अबरार अहमद कमर ने किया. इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को शामिल करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के द्वारा जिला के विधि विधाओं के प्रतिभावन बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा़ प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में उनके अंदर छिपी हुनर का पता चलता है़ इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न कलाओं के बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा़

मौके पर जिले के विभिनन विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया़ प्रतियोगिता 16 दिसंबर तक चलेगा़ प्रतियोगिता में मूर्तिकला, चित्रकला, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत,लोक गीत, समूह लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता हस्त शिल्प, लघु नाटक आदि शामिल किया गया़ मंगलवार को प्रतियोगिता के पहले दिन चित्रकला, मूर्ति कला, छायाचित्र, सुगम संगीत, समूह व एकल लोक गीत, तबला वादन की विधा संपन्न हुई़ निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल

प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा और प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित अभ्यर्थी भाग लेंगे़ निर्णायक मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन के संगीत शिक्षक डा रवि रंजन,

पार्वती साइंस कॉलेज की संगीत शिक्षक प्रो रीता कुमारी, आरपीएम कॉलेज के संगीत शिक्षक डा अरूण कुमार बच्चन, केशव कन्या उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव, पेंटिंग से दिलीप कुमार झा शामिल है़ं

मौके पर विद्यालयों के शिक्षक छात्र – छात्रा अभिभावक मौजूद थे़ पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चे करेंगे जागरूक मधेपुरा . प्रधान मुख्य वन संरक्षक बिहार पटना के निर्देशानुसार जिले में नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत गठित इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से 17 दिसंबर को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में पर्यावरण संरक्षण व बचाव के लिए जागरूकता पैदा करना है़

कार्यक्रम में जिला अंतर्गत इको क्लब में शामिल विद्यालय के छात्र-छत्राओं को सम्मलित किया जायेगा़ कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय निबंधन प्रतियोगिता, साइकिल दौर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़ निबंध प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक कैरी, बेग एवं प्लास्टिक बोतल है.

प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जायेगा़ प्रतियोगिता में जिले के सभी अवस्थित प्रत्येक इको क्लब विद्यालय के वर्ग नौ एवं दस के विद्यार्थी भाग लेंगे़ प्रतियोगिता में अधिकतम सौ विद्यार्थी भाग लेंगे़ कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी है़अनट्रेंड शिक्षकों की ली गयी बाह्य परीक्षा

मधेपुरा – 28 केप्शन- बीआरसी परिसर स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी में परीक्षा में उपस्थित प्रतिभागी- पुरैनी व चौसा प्रखंड के अनटे्रन्ड शिक्षक शिक्षिकाओं की ली गयी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा प्रतिनिधि,पुरैनीप्रखंड के बीआरसी परिसर स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी में चौसा प्रखंड क्षेत्र के अनटे्रंड शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी में पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के अनटे्रंड शिक्षक और शिक्षिकाओं की परीक्षा आयोजित की गयी.

परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों को पठन पाठन में दक्ष बनाना है. डिप्लोमा इन एलिमिनेटरी एजुकेशन (ओडीएल) कार्यक्रम के तहत आंतरिक मुल्यांकन परीक्षा आयोजित की जा रही है. मूल्यांकन में पाठ योजना एवं विद्यालय आदि कार्यक्रम से संबंधित परीक्षा ली गयी.उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी केन्द्र पर बाह्य परीक्षक के रूप में सर्वशिक्षा अभियान सुपौल के विनय कुमार सिंह, प्रमोद रंजन एवं कृश्णानंद कुमार तथा मध्य विद्यालय पुरैनी के केन्द्र पर विपिन कुमार, पी कुमार, संतोष कुमार एवं राजेश कुमार उपस्थित थे. परीक्षकों ने बताया कि परीक्षा में शामिल

प्रशिक्षु से क्रियात्मक शोध , विद्यालय गतिविधि, विद्यालय उन्नयन योजना, पर्यावरण, गणित और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे गये. आयोजित परीक्षा के लिये 40 पूर्णांक निर्धारित हैं. इस दौरान शिक्षकों की कक्षा में पाठ योजना संधारित करने की क्षमता का भी अवलोकन किया गया. मौके पर समन्वयक प्रभाश कुमार यादव चौसा, वरीय बीआरपी मणि राम, समन्वयक शिवनाथ झा, सत्यप्रकाश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें