17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला संस्कृति समाज का आईना : प्रो रीता

कला संस्कृति समाज का आईना : प्रो रीता फोटो- मधेपुरा 27कैप्शन- कार्यक्रम प्रस्तुत करते युवा कलाकार प्रतिनिधि. मधेपुराशिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब की ओर से सिंहेश्वर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में भारत रत्न डाॅ कलाम की याद में कोसी सांस्कृतिक युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन क्लब के प्रमंडलीय कला […]

कला संस्कृति समाज का आईना : प्रो रीता फोटो- मधेपुरा 27कैप्शन- कार्यक्रम प्रस्तुत करते युवा कलाकार प्रतिनिधि. मधेपुराशिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब की ओर से सिंहेश्वर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में भारत रत्न डाॅ कलाम की याद में कोसी सांस्कृतिक युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन क्लब के प्रमंडलीय कला संस्कृति प्रभारी प्रो रीता, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव व स्कूल के निदेशक चंद्र मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रो रीता ने कहा कि कला संस्कृति समाज की आईना है, इसे साफ व समृद्ध करने की जरूरत है. कार्यक्रम की शुरूआत प्रसिद्ध गायिका शशि प्रभा ने स्वागत गान से की. वहीं प्रो रीता ने वंदे मात्रम गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को देश भक्ति बना दिया. वहीं सुपौल के युवा गायक चंदन झा ने गजल की मनमोहक प्रस्तुति दी. सहरसा की रागिनी सिंह एवं सिंहेश्वर की नन्ही गायिका तनुजा ने महोत्सव में समा बांध दिया. कार्यक्रम के आखिरी सत्र में नवाचार रंग मंच के आतिफ, कार्तिक, अमित एवं शहंशाह ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान तबला पर अरविंद कुमार व पैड पर सुपौल के रोहित झा ने साथ दिया. अतिथियों का स्वागत क्लब केक कोषाध्यक्ष प्रो संजय परमार व प्रायोजक शंकर सुमन ने किया. वहीं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार व संयोजक चिरामणी प्रसाद यादव एवं स्थानीय प्रसिद्ध डा दिवाकर प्रसाद सिंह, डा चंदन ने कलाकारों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें