21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरम मधेपुरा स्टेशन : जरा संभल के चढ़े ट्रेन पर

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नीचे होने के कारण वृद्ध व महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर वृद्ध व महिला यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने एवं उतरने में परेशानी होती है. प्लेटफॉर्म नीचे रहे के कारण कई यात्री जख्मी भी हो चुके […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नीचे होने के कारण वृद्ध व महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर वृद्ध व महिला यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने एवं उतरने में परेशानी होती है. प्लेटफॉर्म नीचे रहे के कारण कई यात्री जख्मी भी हो चुके हैं.

लेकिन इस ओर रेल प्रशासन ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पटना जाने के लिए सोमवार इंटरसिटी पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंची बीएनएमयू के प्रोफेसर डा प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि इस ओर यहां के न तो जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नेता कोई ध्यान नहीं देता है. हम यात्रियों की समस्या को उठाने वाला कोई नहीं है. कल जब बड़ी दुर्घटना हो जाती है

तो सभी देखने आते है. लेकिन उससे पहले कोई इस समस्या को उठाने उचित नहीं समझ रहे है. प्लेटफॉर्म नीचे होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए यात्री खगडि़या निवासी धीरज कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म की उंचाई बहुत कम होने से छोटे – छोटे बच्चे एवं वृद्ध महिलाओं को काफी परेशानियों होती है. ट्रेन के इंतजार में खड़े मधेपुरा के मुल निवासी राय बहादुर बताते है कि प्लेटफॉर्म की उंचाई कम होने से सबसे ज्यादा विकलांगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कपसिया निवासी रंजन सिंह का कहना है कि प्लेटफॉर्म की उंचाई के साथ – साथ साफ सफाई भी समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं मधेपुरा वार्ड नंबर 25 के निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव कहते है कि जब बड़ी लाइन बिछायी गयी थी, उसी समय अगर प्लेटफॉर्म का उंचीकरण किया जाता तो आज यात्रियों को यह दिन देखना नहीं पड़ता है.

वार्ड नंबर तीन निवासी डा जगदीश प्रसाद मधेपुरा बताते है कि कई बार रेलवे प्रशासन के वरीय अधिकारी यहां आये. आश्वासन भी दिये लेकिन इस ओर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि पदाधिकारी के आने पर साफ – साफई पूर्व में करवा लिया जाता है लेकिन अधिकारी के जाने के उपरांत स्टेशन की स्थिति जश की तश बनी रहती है.

प्लेटफॉर्म के उंचीकरण को लेकर प्रशासन अविलंब ध्यान दें. जिससे यहां के लोगों की परेशानी दूर हो सकें. वीरेंद्र यादव कहते है मधेपुरा रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नीचे रहने के साथ – साथ परिसर में साफ सफाई का घोर अभाव है. आशीष कुमार कहते है कि विगत दिनों डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया था

कि इस समस्या का जल्द जल्द निराकरण हो. वर्जन इस क्षेत्र के स्टेशन को विकसित करने को लेकर रेल मंडल समस्तीपुर का ध्यान है. लेकिन फंड की उपलब्धता के आधार पर ही विकास की योजनाएं बनायी जाती है. रेल गाड़ियों का परिचालन फिलहाल मधेपुरा से कम हो रहा है. आने वाले दिनों में जल्द ही प्लेटफार्म को उंचा करने का काम भी किया जयेगा. बीएनपी वर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, रेल मंडल समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें