21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों का लिया गया परीक्षा

शिक्षकों का लिया गया परीक्षा प्रतिनिधि, बिहारीगंज, मधेपुरा उर्दू मध्य विद्यालय कुस्थन में डीएल कार्यक्रम के तहत 58 प्रशिक्षु शिक्षकों का बाहृय मूल्यांकन परीक्षा लिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक रविशंकर तिवारी, समन्वयक योगेश नायक, केंद्र प्रभारी बीपीन बिहारी गुप्ता केंद्र पर मौजूद थे. वहीं रविशंकर रवि, संजय कुमार, राकेश पाठक, प्रशांत कुमार, आदि प्रशिक्षु अप्रशिक्षत […]

शिक्षकों का लिया गया परीक्षा प्रतिनिधि, बिहारीगंज, मधेपुरा उर्दू मध्य विद्यालय कुस्थन में डीएल कार्यक्रम के तहत 58 प्रशिक्षु शिक्षकों का बाहृय मूल्यांकन परीक्षा लिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक रविशंकर तिवारी, समन्वयक योगेश नायक, केंद्र प्रभारी बीपीन बिहारी गुप्ता केंद्र पर मौजूद थे. वहीं रविशंकर रवि, संजय कुमार, राकेश पाठक, प्रशांत कुमार, आदि प्रशिक्षु अप्रशिक्षत शिक्षक उपस्थित थे.—————किसानों ने किया डीजल अनुदान राशि की मांग प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को बीते खरीफ फसलों के लिए डीजल अनुदान का लाभ अभी तक नहीं मिला है. जबकि रबी फसलों की बुआई का कार्य भी समाप्त होने पर है. राज्य सरकार द्वारा चलाये गये रवि पटवन सिंचाई की योजना में बुआई से पहले एक सिंचाई, बुआई के बाद दो सिंचाई के लिए डीजल अनुदान राज्य सरकार के द्वारा दिया जाना है. किसान सुरेश यादव, विमल मेहता, रामपुकार मेहता, संजीव मेहता, रंजीत मेहता, रघुवीर पोद्धार, उपेंद्र यादव, विजय यादव, संजय यादव, खोखन ऋषिदेव आदि का कहना है कि खरीफ फसल के डीजल अनुदान नहीं मिलने से रवि फसल की सिंचाई किसान किसी तरह किये. किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मांग किया है कि हमलोगों को डीजल अनुदान का लाभ अविलंब मिले. — ———–प्रतियोगिता आयोजित प्रतिनिधि, मधेपुरा. नेहरू युवा केंद्र के द्वारा रविवार को वेद व्यास महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला युवा समन्वयक टीएन सिंह, महा विद्यालय के प्राचार्य डा आलोक कुमार, हिंदी विभाग की व्याख्याता डा बीना कुमारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. भाषण प्रतियोगिता का विषय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण से संबंधित था. इस मौके पर अन्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें