बिनु सत्संग विवेक न होई, बिनु हरीकृपा मिल ही न कोई फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रवचन देते महात्मा — प्रखंड के मोहनपुर चौमुख गोपी टोला में दो दिवसीय 15वां वार्षिक संतमत सत्संग अधिवेशन का शुभारंभ प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर चौमुख गोपी टोला में दो दिवसीय 15 वां वार्षिक संतमत सत्संग अधिवेशन का शुभारंभ किया गया. शुरूआत में आयूषी एवं प्रतिष्ठा ने भजन गाया. अधिवेशन में प्रखंड संतमत के काफी संख्या में भक्त जन भाग लिये. अधिवेशन में स्वामी योगानंद जी महाराज एवं महेश्वर जी के द्वारा अपने प्रवचन के दौरान कहा कि सत्संग के महत्व के बारे में बतलाया तथा सत्संग जीवन में होने लाभों के बारे चर्चा किया. वहीं संत और सत्संग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, बिनु हरीकृपा मिल ही न कोई. उसके बाद उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान मनुष्य जीव और परमात्मा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को दूसरे का उपकार एवं संत के बताये हुए रास्ते चलने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. उन्होंने कहा परमात्मा के प्रति उदार भाव से पूजा अर्चना हर मनुष्य को करना चाहिए. वहीं महेश्वर बाबा, सुभाकानंद बाबा, पंकज बाबा ने भी अपने प्रवचन से माहौल भक्ति मय बना दिया. कार्यक्रम में सत्य नारायण प्रसाद यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रबोध गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद यादव, रविशंकर कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र नारायण यादव, विशेश्वर शर्मा, विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिनु सत्संग विवेक न होई, बिनु हरीकृपा मिल ही न कोई
बिनु सत्संग विवेक न होई, बिनु हरीकृपा मिल ही न कोई फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रवचन देते महात्मा — प्रखंड के मोहनपुर चौमुख गोपी टोला में दो दिवसीय 15वां वार्षिक संतमत सत्संग अधिवेशन का शुभारंभ प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर चौमुख गोपी टोला में दो दिवसीय 15 वां वार्षिक संतमत सत्संग अधिवेशन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement