19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 फाइनल में डुमरिया की टीम विजयी

टी-20 फाइनल में डुमरिया की टीम विजयी फटो – मधेपुरा 08कैप्शन – सिल्ड प्रदान करते अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंज घोघन महाराज क्रिकेट मैदान पर डुमरीया के तत्वावधान में डीएससीसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टी-20 मैच का फाइनल डुमरिया बनाम रजनी के बीच खेला गया. जिसमें डुमरीया ने 22 रन से रजनी को पराजित किया. खेल में […]

टी-20 फाइनल में डुमरिया की टीम विजयी फटो – मधेपुरा 08कैप्शन – सिल्ड प्रदान करते अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंज घोघन महाराज क्रिकेट मैदान पर डुमरीया के तत्वावधान में डीएससीसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टी-20 मैच का फाइनल डुमरिया बनाम रजनी के बीच खेला गया. जिसमें डुमरीया ने 22 रन से रजनी को पराजित किया. खेल में रजनी टीम के कप्तान मानस ने टॉस जीत कर डुमरिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया. डुमरीया के कप्तान रितुराज ने खिलाडि़यो के बेहतर प्रदर्शन से नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया. जवाब में उतरी रजनी की टीम के खिलाडि़यों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19़ 4 ऑवर मे 160 रन पर ऑलआउट हो गये. इस तरह डुमरिया की टीम विजय हुए. पुरस्कार वितरण समारोह मे रनर और विनर टीम को जिला योजना समिति सदस्य सह नगर पार्षद श्वेत कमल बौआ ने ट्रॉफी प्रदान किया. मेन ऑफ द मैच दिलखुश और मेन ऑफ द सीरीज का खिताब मानस को दिया गया. मैच के निर्णायक के भूमिका में रोविट और रजनीश एवं कॉमेंट्री मे रितेश और नीतीश ने अहम योगदान दिया. वही श्वेत कमल बौआ ने खिलाडि़यों से कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है. जिससे एक शिक्षित व समृद्घ समाज का निर्माण संभव हो सके. मौके पर कृष्ण मोहन यादव, अमरेश यादव, अंकेश यादव, शिवनंदन यादव, ललन मंडल, राकेश रौशन, पिंटू यादव, रौशन यादव, मनखुश, जसपाल, पप्पू, आकाश, ब्रजेश, संतकुमार आदि उपस्थित थे. आठ से होगी परीक्षा प्रतिनिधि, मुरलीगंज कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय मुरलीगंज में 12वीं उत्प्रेशन इंटरमीडिएट कला/विज्ञान व वाणिज्य सत्र 2014-16 की जांच परीक्षा आठ दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र खिरहरी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें