अग्नि कांड में सात घर जल कर राख फोटो – 36,कैप्शन – प्रतिनिधि आलमनगर, मधेपुरा आलमनगर प्रखंड स्थित कुंजौड़ी गांंव में मंगलवार के मध्य रात्रि आग लगने से जहां सात घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में बांधे तीन बकरी, गाय एवं एक मोटर साईिकल जल कर राख हो गया. ग्रामीण विमल सिंह,सुबोध शर्मा,महेश सिंह ,मो इकराम ने बताया कि मध्य रात्रि को जब पुरा गांव गहरी नींद में सो रहा था. तभी घर मालिक के द्वारा चिल्लाने कि आवाज आयी. लेकिन जबतक ग्रामीण जमा हुआ तबतक आग के चपेट में मनोज कुमार यादव उर्फ मिंटु यादव,सरोज कुमार,पवन कुमार पिन्टु,संजय कुमार यादव,बिनोद साह,अशोक साह, जयप्रकाश साह का घर एवं घर में रखे लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था. परंतु ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिसके कारण आग पूरे गांव में नहीं फैल पाया और एक बड़ी अग्नि कांड से गांव को बचाया गया. वहीं आग की खबर मिलते हीं अंचलाधिकारी विकास सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय,सोचेन्द्र यादव, पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी विकास सिंह, ने अग्नि पीडि़त को ढ़ाढ़स बंधाया. वहीं आग से जले लोगों के लिए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल भोजन एवं कपड़े का मदद दिया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्या पूनम कुमारी ने सरकार से अग्नि कांड से जले घरों को इंदिरा आवास के साथ-साथ मुआवजे की मांग की. वहीं उन्होने बताया कि महज एक माह के अंदर प्रखंड में तीन अग्नि कांड हो चुका है. फिर भी प्रशासन अभी तक सजग नहीं है. उन्होने कही की अविलंब प्रखंड में दमकल की व्यवस्था किया जाय ताकि इसतरह के घटना भयंकर रूप न ले सके. वहीं एसडीओ मुकेश कुमार ने 42 – 42 सौ रूपये सभी पीडि़त को तत्काल दिया.
BREAKING NEWS
अग्नि कांड में सात घर जल कर राख
अग्नि कांड में सात घर जल कर राख फोटो – 36,कैप्शन – प्रतिनिधि आलमनगर, मधेपुरा आलमनगर प्रखंड स्थित कुंजौड़ी गांंव में मंगलवार के मध्य रात्रि आग लगने से जहां सात घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में बांधे तीन बकरी, गाय एवं एक मोटर साईिकल जल कर राख हो गया. ग्रामीण विमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement