शंकरपुर में गणपति बप्पा मोरया की गूंज फोटो- मधेपुरा 02,03कैप्शन – कार्यक्रम का प्रस्तुति देेते देवी एवं नृत्यांगना. — देवी के गानों पर पूरी रात झूमते रहे दर्शक — — हुड़दंगियों पर कमेटी के सदस्य रख जा रहे थे पैनी नजर — प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के स्थित जिरवा गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला में भोजपुरी गायक कलाकार का समागम हो रहा हैं. कार्य क्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेष ऋषिदेव के द्वारा फीता काट कर किया गया. कार्यक्रम शनिवार की रात्रि भोजपुरी के प्रसिद्ध गायिका देवी के द्वारा प्रस्तुती के शुरूआत मेंं गणेश बंदना गणपत्ति बप्पा मौर्या गाकर कार्य क्रम का आगाज किया गया. वहीं बहे पुरवैया कि, बह गै ले पछुआ हो…. , राजधानी पकड़ के बा जेइयो…. , वहीं छठी मैया गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबुर कर दिया. वहीं नृत्यांगना सुहानी, चांदनी, मुस्कान, अंचल एवं निशा ने रिकॉर्डिंग गाने के धुन पर नृत्य कर दशकों को मनोरंजन करते हुए झूमने पर मजबुर कर दिया पुरी रात एक से बढ़ कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति चलता रहा. कार्यक्रम में भारी दर्शकों की भीड़ होने के कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भंाजनी पड़ी. वहीं एंकर अभिषेक कुन्नू ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर चुटकुले एवं हास्यास्पद शब्दों का प्रयोग कर ठहाकों से सराबोर करते रहे. यह मेला का आयोजन जिरवा मधैली पंचायत के मुखिया अनीता कुमारी एवं अशोक कुमार यादव के सौजन्य से हर वर्ष किया जाता है. मेला में बच्चों के लिए झूला एवं महिला प्रसाधन के लिए आकर्षक दुकान शोभा बढ़ा रहा है. वहीं मनोरंजन व गृह उपयोगी सामानों की दर्जनों दुकानें सज धज कर तैयार है. निगरानी के लिए कमेटी के सदस्यों के द्वारा युवाओं का एक टीम गठित किया गया हैं. ताकि शराब पीकर मेला में हुड़दंग मचाने वाले पर कड़ी नजर रखा जा सके. कमेटी के सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि दुकानदारों के लिए रोशनी, पानी एवं शौचालय का उत्तम प्रबंध किया गया है. पूजा पंडाल एवं नाइट शो में महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.
शंकरपुर में गणपति बप्पा मोरया की गूंज
शंकरपुर में गणपति बप्पा मोरया की गूंज फोटो- मधेपुरा 02,03कैप्शन – कार्यक्रम का प्रस्तुति देेते देवी एवं नृत्यांगना. — देवी के गानों पर पूरी रात झूमते रहे दर्शक — — हुड़दंगियों पर कमेटी के सदस्य रख जा रहे थे पैनी नजर — प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के स्थित जिरवा गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement