17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर पुलिस करेगी चौतरफा कार्रवाई

मधेपुरा : आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने अपनी रणनीति को लागू करना प्रारंभ कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को डीआइयू टीम का गठन किया गया. टीम के नेतृत्व का जिम्मा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार को सौंपा गया है. इस टीम में […]

मधेपुरा : आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने अपनी रणनीति को लागू करना प्रारंभ कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को डीआइयू टीम का गठन किया गया. टीम के नेतृत्व का जिम्मा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार को सौंपा गया है.

इस टीम में तीन अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित मधेपुरा पुलिस के जवानों को शामिल किया गया है. गुप्त सूचना एकत्रित कर सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश के साथ एसपी ने इस टीम को कई अन्य विशेष सुविधा उपलब्ध करायी है. वहीं एसपी ने अपराध शाखा को चुस्त-दुरूस्त करते हुए इंस्पेक्टर निजामुल हक को शाखा का वरीय प्रभार दिया है.

इंस्पेक्टर अनमोल कुमार को डीआइयू के अतिरिक्त ओएसडी का प्रभार भी सौंपा गया है. अपराधियों पर होगी चौतरफा कार्रवाई सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चौतरफा कार्रवाई करने की रणनीति के तहत एसपी ने त्वरित विचारण सेल को भी सशक्त बनाया है. मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र सिंह को सेल का नोडल पदाधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर ललितेश्वर पांडेय को इस सेल के प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है.

एसपी ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में चल रहे मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए गवाहों को ससमय न्यायालय में उपस्थित करवायें और जरूरी दस्तावेज सहित कांड के अनुसंधानकर्ता को भी न्यायालय के निर्देश से अवगत करवाते रहें. पांच यातायात पोस्ट बहाल जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसपी ने मधेपुरा में तीन और सिंहेश्वर में दो यातायात पोस्ट खोलने का आदेश जारी किया है.

पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार मिश्रा को यातायात प्रभारी बनाया गया है. टीम को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा है कि सभी पोस्ट पर अधिकारी और पुलिस जवान तैनात रहेंगे और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे. टीम को किसी भी सूरत में जाम नहीं लगने देने की सख्त हिदायत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें