मधेपुरा : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में है. छठ व्रती आज अस्त होते सूर्य देव की आराधना कर बंधु बांधवों के आरोग्य, धन, धान्य की परिपूर्णता का वर मांगेगी. सोमवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजा किया. मिट्टी के चूल्हे और मिट्टी के बर्तन में खरना का प्रसाद तैयार कर विधिवत पूजा अर्चना की गयी.
गेहूं को जांता में पीस कर गुड़ के साथ प्रसाद तैयार किया गया था. कई जगहों पर खरना की पूजा के लिए खीर निर्मित की गयी. हर तरफ उत्साह और उमंग का माहौल है. सजे हैं छठ घाट —जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों के हर छठ घाट को सजाया जा रहा है. शहर में चिलौनी नदी पर स्थित डीएम आवास घाट, बेलहा घाट और परमान नदी स्थित भिरखी घाट को साफ सुथरा कर रंगीन कपड़ों और झालरों से आकर्षक रूप दिया जा रहा है.
घाट के पास नदी में खतरे के निशान को चिन्हित कर रस्सी से घेर दिया गया है. खतरे के निशान के लिए उन पर लाल कपड़े लगा दिये गये हैं. छठ पूजा समिति की ओर से पंडाल लगाया गया है और रोशनी का इंतजाम भी किया गया है. हालांकि घाट की ओर जाने वाले रास्तों को ठीक नहीं किया गया है. बेलहा घाट की ओर जाने वाली सड़क टूटी रहने के कारण व्रतियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. — शाम तक बिकी पूजा सामग्री– छठ पूजा में उपयोग आने वाली सामग्री शाम तक बाजार में बिकती रही. शहर के कर्पूरी चौक, सुभाष चौक, कॉलेज चौक, बस स्टैंड चौक, सहित अन्य जगहों पर सड़क किनारे नारियल,
केतारी, पान, सूप, दउड़ा, सहित मेवे, बद्धी और डाली पर चढ़ाने लिए कंद और फल आदि की खरीदारी के लिए लोग शाम तक बाजार में रहे. वहीं सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भी पूजन सामग्री की बिक्री परवान पर थी. —————–हमरा नैहरा पहुंचा दह हौ टेंपू वाला भाय !प्रतिनिधि, मधेपुराहमरा नैहरा पहुंचा दह हौ टेंपू वाला भाय ! सिंहेश्वर प्रखंड स्थित गौरीपुर गोरही टोला की मैना देवी मधेपुरा बस स्टैंड पर एक हाथ से बच्चे को संभाल रही है वहीं दूसरे हाथ में छठ की पूजा सामग्री की पोटली लिये टेंपू वाले से अनुनय कर रही है. यह टेंपू पस्तपार के लिए बस निकलने ही वाली है. अब इसमें जगह नहीं.
टेंपू चालक मैना की कातर दृष्टि से अवगत हो कर एक नजर टेंपू में भरी सवारी पर मैना और उसके बच्चे के बैठने की गुंजाइश तलाशता है लेकिन अब इसमें जगह नहीं. चालक ने एक जीप की ओर इशारा कर दिया कि वह भी पस्तपार जायेगी. मैना देवी जीप की ओर मुड़ चली है. इसमें उसे जगह मिल गयी है. मैना के चेहरे पर चमक आ गयी है.
कुछ यहीं स्थिति गम्हरिया प्रखंड के जीवछपुर गांव की सुनीता का है. वह अपने मायके छठ के लिए जा रही है. जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड चौक पर कई महिलाएं डगरा सुप और पूजन सामग्री का थैला लेकर मंदिर पर बैठी है. एक तो वाहन आज लेट से आ रहा है
तो उसमें ठसा ठस भीर रहती है. सिंहेश्वर में व्यापार कर रहा राजू का घर सदर प्रखंड स्थित चकला चौक है. वह परिवार के साथ भी जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर ऑटो से उतर कर तेजी से बस की ओर भागा जा रह है. बोरी में नारियल और अन्य पूजा सामग्री है. वह खरना पूजा से पहले घर पहंुचना चाहता है. सुबह से ही हर बस,
टैक्सी, ऑटो सहित अन्य वाहन सवारियों को उनके गंतव्य तक ले जा रहे हैं. दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों से घर लौटने वालों की भी कमी नहीं. एक घाट पर सब जुटेंगे. आस्था की इतनी प्रबलता और कहां. घर, घाट और घरवालों की पुकार इस साल तो नजरअंदाज नहीं कर पायेंगे. यादव महा सभा ने बांटा वस्त्र और पूजन सामग्री मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान समाज के हर घर में खुशहाली की नीयत से यादव महा सभा ने दो सौ छठ व्रतियों के बीच वस्त्र और पूजन सामग्री का वितरण किया
मंगलवार की सुबह मुरलीगंज प्रखंड के खाड़ी गोठ, खाड़ी और महादलित बस्ती में महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में कई प्रबुद्धजनों ने व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी और महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि छठ का त्योहार समाज में उंच नीच अमीर गरीब की खाई को खत्म करने वाला त्योहार है.
इस त्योहार के मौके पर हर घर में खुशी हो इस नियत के साथ यादव महा सभा प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करता है. मौके पर प्रखर समाज सेवी अनुग्रह नारायण यादव, रामपुकार यादव, विजेंद्र यादव, गौरव कुमार, अभिषेक आनंद, वीणा देवी, श्रवण कुमार, संजीव कुमार आदि वस्त्र वितरण में शामिल थे. ज्ञात हो कि यादव महा सभा छठ घाट पर साफ सफाई और रौशनी की व्यवस्था में भी योगदान दे रहा है.