17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा रब्बी कर्मशाला का उद्घाटन

आज होगा रब्बी कर्मशाला का उद्घाटन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय रब्बी कर्म शाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल करेंगे. इस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कर्मशाला में जिले के सभी […]

आज होगा रब्बी कर्मशाला का उद्घाटन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय रब्बी कर्म शाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल करेंगे. इस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कर्मशाला में जिले के सभी प्रगतिशील किसान और कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे. आत्मा के परियोजना निदेशक ने बताया कि संयुक्त कृषि भवन में साढ़े दस बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. डीएम से सड़क निर्माण की मांग प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत स्थित सिसवा टोला में सड़क नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हो रहे है. इस बाबत सिसवा टोला निवासी तेज नारायण साह, मणि साह, जर्नादन यादव, लक्ष्मण यादव, विरेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव आदि ने जिला प्रशासन से गांव में पक्की सड़क निर्माण करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण ग्रामीण बरसात के मौसम में काफी परेशान रहते हैं. बस स्टैंड के पास लगता है जाम मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बस स्टैंड के पास सड़क पर वाहन खाड़ा रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिससे राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बस स्टैंड चौक पर सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें