23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास में स्काउट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण: आयुक्त

समाज के विकास में स्काउट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण: आयुक्त फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – -भारत स्काउट्स गाइड्स की मनायी गयी स्थापना दिवस.प्रतिनिधि, मधेपुरा भारत स्काउट व गाइड अनुशासन, समाज सेवा एवं देश भक्ति के माध्यम से युवा व्यक्तियों का चरित्र निर्माण करने वाला स्वेच्छिक, शैक्षणिक आंदोलन है. समाज के विकास में स्काउट गाइड की […]

समाज के विकास में स्काउट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण: आयुक्त फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – -भारत स्काउट्स गाइड्स की मनायी गयी स्थापना दिवस.प्रतिनिधि, मधेपुरा भारत स्काउट व गाइड अनुशासन, समाज सेवा एवं देश भक्ति के माध्यम से युवा व्यक्तियों का चरित्र निर्माण करने वाला स्वेच्छिक, शैक्षणिक आंदोलन है. समाज के विकास में स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह बातें रासबिहारी नगर स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में स्काउट गाइड के स्थापना (झंडा) दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त सह संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव ने कही. इससे पहले स्काउट गाइड व छात्रों के द्वारा झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त सह संगठन आयुक्त जय कृष्ण यादव ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कमेश्वर प्रसाद यादव ने की. जिले के सभी स्कूल के ट्रूप एवं कंपनी में स्काउट गाइड केप्टैन के नेतृत्व एवं विद्यालय प्रधान की अध्यक्षता में स्काउट गाइड द्वारा स्काउट ध्वज फहराया गया एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्काउट नीतीश कुमार, आशिष कुमार, मनीष कुमार, रंजन कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, इंदल, अमृत राज की अहम भूमिका रही. — 1907 में हुई थी स्काउट आंदोलन की शुरूआतकार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने कहा कि स्काउट आंदोलन जिसकी स्थापना 1907 में लार्ड वेडेन पावेल द्वारा की गयी थी, अब विश्व स्काउट संगठन एवं गर्ल गाइड्स संगठन से संबंध लगभग 216 देशों में फैला हुआ है. आंदोलन के आदर्शों का कार्यान्वयन (अभ्यास) प्रतिसारत अन्य देशों में किया जा रहा है. सन् 2007 में आंदोलन ने अपने गौरव पूर्ण अस्तित्व के सौ वर्ष पूर्ण कर 108 वीं समारोह मनाया. – 1909 में अस्तित्व में आया स्काउट गाइड स्काउट आंदोलन शुरू होने के बाद भारत स्काउट गाइड 1909 में अस्तित्व मंे आया. इसके बाद आज अपने लाखों स्काउट गाइड एवं उनके नायकों के साथ समस्त राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सभी रेलवे जोनों, केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति में फैला हुआ है. स्काउट गाइड सच्ची एवं आदर्श नागरिकता के गुणों के साथ समाज के विकास हेतु एवं अति जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे है. इन्हें मिलनी चाहिए नैतिक व वित्तीय सहायता भारत में यह आंदोलन एक स्वपोषित आंदोलन है लेकिन समाज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अच्छी वित्तीय सहायता का उपभोग करता है. अपने सामाजिक अस्तित्व के चिन्ह के रूप में आने वाले वर्षों में अपनी नीव को मजबूत बनाने, अधिक शक्ति एवं उत्साह के साथ समाज की सेवा करने हेतु इस आंदोलन को आपकी मान्यता नैतिक एवं वित्तीय सहायता दोनों की आवश्यकता है. -आजादी के पूर्व से कार्य कर रही है स्काउट्स व गाइड्सआजादी के पूर्व से विभिन्न स्काउट्स संगठन एवं गर्ल गाइड्स संगठन समान भावना से अलग कार्य कर रही है. विलय के पश्चात भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अस्तित्व में आया. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्वर्ण जयंती से ही सात नवंबर को स्थापना दिवस को ध्वज दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का उदेश्य समाज के सभी वर्गों एवं शासन तक स्काउटिंग / गाइडिंग का संदेश पहुंचाना हैं. वहीं आंदोलन को अपनी मान्यता एवं प्रशस्ति के प्रतिक के रूप में नाम मात्र के पांच रूपये/ध्वत स्टीकर एकत्रित करना है.— आंदोलन को मिल रहा है शक्तिशाली समर्थन संपूर्ण भारत में स्काउट्स एवं गाइड्स मित्रों, पड़ोसियों एवं अन्य साथी नागरिक ध्वज स्टीकर को जयघोष के प्रतीक के रूप में मान रहे है. वहीं आंदोलन को शक्तिशाली समर्थक के रूप में समर्थन प्रदान कर रहें हैं. अंत में आयुक्त ने युवाओं से आह्वान किया की देश के इस विशाल एवं प्राचीनतम स्वेच्छिक युवा आंदोलन की मान्यता स्वीकार करें एवं शक्तिशाली समर्थकों के इस जहाजी बेरें में शामिल हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें