17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में धनतेरस पर उपहारों की बरसात

मधेपुरा : लोकतंत्र का महापर्व गुरुवार को अंतिम चरण के चुनाव के साथ संपन्न हो गया. अब आस्था का महापर्व धनतेरस, दीवाली एवं छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. रोशनी का त्योहार दीपावली 11 नवंबर को हैं, वहीं धनतेरस 09 नवंबर को. धनतेरस को लेकर बाजार सज धज कर तैयार है. शुक्रवार को शहर […]

मधेपुरा : लोकतंत्र का महापर्व गुरुवार को अंतिम चरण के चुनाव के साथ संपन्न हो गया. अब आस्था का महापर्व धनतेरस, दीवाली एवं छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. रोशनी का त्योहार दीपावली 11 नवंबर को हैं, वहीं धनतेरस 09 नवंबर को. धनतेरस को लेकर बाजार सज धज कर तैयार है.

शुक्रवार को शहर में चहल पहल तेज हो गयी थी. धनतेरस पर विभिन्न कंपनियों के शोरूम में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों के अलावा मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की बुकिंग शुरू हो गयी है. इस वर्ष बाजार में धनतेरस पर उपहारों की बरसात हो रही है. हीरो, होंडा, टीवीएस, महिंद्रा, बजाज सहित अन्य कंपनियां वाहनों की खरीद पर आकर्षक उपहार दे रही है.

धनतेरस पर धातु खरीद को मना गया है शुभ धनतेरस के दिन धातु के खरीद को शुभ माना जाता है. इस बाबत ज्वेलर्स दुकानदार पंकज स्वर्णकार ने बताया कि बाजार में सोने के सिक्के के अलावा गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की विशेष डिमांड है. उन्होनें कहा कि डायमंड की खरीद पर आकर्षक छूट दी जा रही है.

हीरो शोरूम के संतोष कुमार एवं बजाज शोरूम के राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि धनतेरस को लेकर बुकिंग शुरू है. वहीं टीवीएस बाइक के अधिकृत विक्रेता रिषभ् आटो माबाइल के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार पप्पू ने कहा कि धनतेरस के मौके पर कंपनी ढेर सारा उपहार दे रही है.

रंग बिरंगे झालरों से पटा शहरजिला मुख्यालय सहित विभिन्न बाजारों में दीपावली को लेकर दुकानें सजने लगी है. रंग बिरंगे झालरों से शहर पट गया है. वहीं गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति लोग जम कर खरीद रहे है. धनतेरस के मौके फर्नीचर हाउस में खरीद दारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जूट रही है.

फर्नीचर हाउस में एक से बढ़ कर एक ब्रांड के अलावा यहां दिवान पलंग, सोफा, डाइनिंग टेबुल, ऑफिस टेबुल, ड्रेसिंग टेबुल, आलमीरा, मुवींग चेयर, झूला, बुक केस, सुरेक, पी भी सी चेयर के अलावा अन्य फर्नीचर ग्राहक खरीद रहे है. फैंसी आभूषणों की है विशेष डिमांड धनतेरस को लेकर आभूषणों की खरीद दारी के लिए ग्राहकों की भीड़ ज्वेलरी दुकानों में जुटने लगी है.

शहर के विभिन्न ज्वेलर्स दुकानों में आभूषणों की खरीद दारी के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. धनतेरस पर 22 व 24 कैरेट के फैंसी आभूषणों का विशेष डिमांड है. साथ ही होल मार्क जेवर होने के कारण ग्राहकों का काफी विश्वास है. होल मार्क ब्रांड के अलावा लेटेस्ट डिजाइन के ज्वेलरी ग्राहकों को मिल रही है.

घरों की हो रही है साफ-सफाई व रंग रंगाईउधर, दीपावली को लेकर लोग घरों के रंग रंगाई में जूट गये है. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए लोग दीपावली को लेकर अपने-अपने घरों की साफ सफाई व रंग रंगाई में अभी से लग गये है. बाजार में दुकानों पर रंग खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जूट रही है. ब्रांडेड कंपनियों के रंग का डिमांड अधिक देखा जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में धनतेरस व दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें