28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए गंठबंधन चाहता है बिहार में विकास : रामविलास

एनडीए गंठबंधन चाहता है बिहार में विकास : रामविलास फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुरा. यह लड़ाई बिहार के विकास एवं बिनाश की लड़ाई है. एक तरफ महागठबंधन के अगुवायी लालू और नीतीश मिलकर बिहार को बिनाश की और ले जाना चाहते है दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन बिहार में विकास कर जनकल्याण करना चाहती […]

एनडीए गंठबंधन चाहता है बिहार में विकास : रामविलास फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुरा. यह लड़ाई बिहार के विकास एवं बिनाश की लड़ाई है. एक तरफ महागठबंधन के अगुवायी लालू और नीतीश मिलकर बिहार को बिनाश की और ले जाना चाहते है दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन बिहार में विकास कर जनकल्याण करना चाहती है. उक्त बातें मंगलवार को आलमनगर के पानी टंकी मैदान मैं एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि बड़े और छोटे दोनों घोटाले बाज साथ मिल कर विनाश की पट कथा लिखना चाहते है. सूबे की जनता को होशियार रहना है. उन्होंने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने दलित को बांट कर राज करना चाहा. नीतीश जी बार-बार कहते हैं मैं बिहारी हूं. लालू जी कहते फिर रहे हैं हम आरक्षण के लिए जान दे देंगे. परंतु वह भूल रहे हैं कि राम विलास पासवान ने ही अपने मंत्री काल में मंडल कमीशन की अनुशंसा कर आरक्षण लागू करवाया था. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के ये तीन हैं. लालू जी घोटाले के आरोप में जेल गये, उन्हें जेल भेजने वाले नीतीश हैं एवं बेल कराने वाली सोनिया जी. आज तीनों एक जुट होकर लोगों को बेबकूफ बनाने में लगे हैं. सभा को प्रत्याशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व विधायिका सुनिता शर्मा,भाजपा नेत्री चंद्रमुखी देवी, सुधेश सिंह निषाद,मोनु झा,देवो ऋषिदेव,मनोजमनोरंन, जनार्दन मंडल, विकास कुमार सिंह,सुबोध सिंह ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता लोजपा अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी एवं मंचसंचालन जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव ने किया. लगी आग दो घर जले फोटो मधेपुरा कैप्शन आग बुझाते लोग. प्रतिनिधि, आलमनगर, मधेपुरा. लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं शहनवाज हुसैन के चुनावी सभा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व सभा स्थल से सौ मीटर की दूरी पर आग लगने से हड़कंप मच गया. इस आग में आलमनगर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर पांच के शंकर ऋषिदेव एवं प्रभु ऋषिदेव का घर जल गया. सभा के लिए आये अग्निशमन दल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इसके चलते एक बड़ी घटना होते-होते बची. आग को बुझाने के लिए सभा स्थल से हजारों कार्यकर्ताओं दौड़ पड़े. मौके पर उपस्थित लालो सिंह एवं मुन्ना राम, दर्जनों युवाओं ने आग बुझाने में सहयोग किय. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें