उदाकिशुनगंज : अनुमंडल के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा के सुलेन मंडल के हत्यारों को साढ़े आठ माह बाद भी पुलिस गिरफ्तार करने में विफल रही है. सुलेन मंडल की अठारह फरवरी की रात हत्या कर दी गयी थी. उक्त कांड में गांव के ही भोला मंडल समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा की गयी थी.
फिर हाथ पर हाथ रख कर पुलिस बैठ गयी. घटना को अंजाम दिये इतने दिन बीत गये फिर भी एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया जाना पुलिस के लिए कई अहम सवाल छोड़ जाता है.वहीं लोगों का मानना है कि अभियुक्त पूर्णिया व सहरसा जिले को अपना शरण स्थली बना रखा है. आज तक अभियुक्त के छिपे ठिकानों पर गिरफ्तारी के उदे्श्य से कभी भी छापामारी पुलिस द्वारा नहीं की गयी है. मृतक के भाई राजकिशोर मंडल ने बताया कि इंसाफ के लिए पुलिस का काफी चक्कर लगाया.
लेकिन अब थक हार कर छोर दिया हूं. चूंकि सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी है. इस बाबत एसडीपीओ रहमत अली ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हम तत्पर है. लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा है.