फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन- परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड अंतर्गत साक्षरता अभियान के अंतर्गत रविवार को महा परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रखंड समन्वयक हरिशंकर ठाकुर ने बताया कि प्रखंड में 12 केंद्र बनाये गये है. जिसमें नव साक्षर महिलाओं का की परीक्षा हुई. मध्य विद्यालय तुलसिया में 140 नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें 114 नव साक्षर महिला परीक्षा में शामिल हुई. वरीय प्रेरक रंजना कुमारी व प्रेरक कृष्ण देव दास की मौजूदगी में परीक्षा हुई. वहीं मवि बभनगामा, मवि राजगंज आदि में भी परीक्षा हुई. स्वयं सेवक गुंजन कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रेरक आरती कुमारी, प्रदीप कुमारी इंदू शामिल थे. सांसद को दी बधाईबिहारीगंज. प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल ने सांसद के प्रयास से कोसी में रूके हुए विकास कार्य में गति लाने को लेकर बधाई दी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना राशि के अभाव में काम रूका हुआ था, जो सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी से मिल कर राशि आवंटित करवाये. इसके लिए पार्टी प्रो उमेश जायसवाल, डिंपल यादव, मो रइस, मो आफताब, मो सलाम, पूर्व मुखिया जय किशोर साह ने सांसद को बधाई दी. भटकी बालिका बिहारीगंज में बिहारीगंज. प्रखंड के कुस्थन पंचायत में एक छह वर्षीय बालिका सोनम कुमारी घर से भटक गयी, जो कुस्थन पंचायत के एक चाय विक्रेता सुभाष चंद यादव के पास है. सुभाष ने बालिका के बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अप बालिका को अपने पास रखिए. अगर कोई खोजने आता है तो मेरी जानकारी के बाद उक्त बालिका को परिजन को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
सारक्षता महा परीक्षा आयोजित
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन- परीक्षा देते परीक्षार्थीप्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड अंतर्गत साक्षरता अभियान के अंतर्गत रविवार को महा परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रखंड समन्वयक हरिशंकर ठाकुर ने बताया कि प्रखंड में 12 केंद्र बनाये गये है. जिसमें नव साक्षर महिलाओं का की परीक्षा हुई. मध्य विद्यालय तुलसिया में 140 नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement