तीन बेंच का किया गया था गठनफोटो- मधेपुरा कैप्सन-लोक अदालत में मौजूद एसडीजेएम व फरियादीप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया़ लोक अदालत के माध्यम से 5719 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत को लेकर क्षेत्र से फरियादियों की भीड़ अदालत परिसर में उमड़ पड़ी. न्यायालय परिसर में मामले को निबटाने के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. अलग-अलग बेंचों में भूमि विवाद , दाखिल खारिज व मनरेगा से संबंधित मामले सुनवाई हुई. संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजदूगी में आपसी समझौता के आधार पर मामलों का निबटारा किया गया़ लोक अदालत के प्रथम बैंच में पीके चौधरी न्ययायिक मजिस्ट्रेट ने जमीन संबधि मामलों का अवलोकन किये़ जहां प्राप्त 11 मामलो में आठ मामलों का निष्पादन किया गया़ द्वितीय बेंच में एसडीजेएम अशोक कुमार प्रथम ने मनरेगा से संबंधित मामलों का अवलोकन किया, जहां 1812 मामलों का निष्पादन किया गया़ बेंच तीन में न्यायिक मजिस्टेट अशोक कुमार द्वितीय ने दाखिल खारिज व बिजली से संबंधित मामलों का अवलोकन किया, जहां दाखिल खारिज के 3898 व बिजली के एक मामले का निष्पादन हुआ़ पुरैनी प्रखंड से प्राप्त दाखिल खारिज के 633, उदाकिशुनगंज के 1253, बिहारीगंज के 452, आलमनगर के 687, चौसा के 552, ग्वालपाडा के 321 मामलों का निष्पादन हुआ़ लोक अदालत में कार्यों की देखरेख के लिए मधेपुरा न्यायालय के एडीजे प्रभु दयाल गुप्ता थे़
BREAKING NEWS
लोक अदालत में 5719 मामलों का हुआ निष्पादन
तीन बेंच का किया गया था गठनफोटो- मधेपुरा कैप्सन-लोक अदालत में मौजूद एसडीजेएम व फरियादीप्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया़ लोक अदालत के माध्यम से 5719 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत को लेकर क्षेत्र से फरियादियों की भीड़ अदालत परिसर में उमड़ पड़ी. न्यायालय परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement