फोटो – 07कैप्शन- उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष मंजु देवी नवटोल पंचायत में दीनाभद्री मेले का उद्घाटन के दौरान जीप अध्यक्षा ने ग्रामीणों को शिक्षा से जुड़ने का किया आह्वान प्रतिनिधि ,मुरलीगंजबाबा दीना भद्री ने अपना समस्त जीवन मानव कल्याण में समर्पित कर समाज को एकजुट करने की पहल की थी. आज फिर समाज टुकड़ों में बंट रहा है. ऐसे में युग पुरुष बाबा दीना भद्री के संदेश से समाज के हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की जरूरत है. नवटोल पंचायत में शुक्रवार की रात बाबा दीना भद्री मेले का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी ने कही. उन्होंने इस मौके पर पूरे समाज को शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बच्चियों को शिक्षा से दूर रखा जाता है. जिप अध्यक्षा ने कहा कि गांव की बंटियां अगर शिक्षा ग्रहण करेंगी तो एक घर नहीं एक खानदान का भाग्य संवर जायेगा. मौके पर नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने कहा कि समाज को सजाने व संवारने की जिम्मेदारी खास कर युवा कंधों पर ज्यादा है. युवा अपने गांव के विकास के प्रति जागरूक रहे. बौआ ने युवाओं से नशा मुक्त रह कर मेला का आनंद उठाने का आह्वान किया. मौके पर शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार पिंटू ने कहा कि बाबा दिनाभद्री का नाम इसलिए अमर हैं कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा व बुराइयों को समाप्त करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव डॉ राजेश रतन, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, सदस्य सनोज पासवान, राधा यादव, मदन यादव, संतोष ऋषिदेव, जागो ऋषिदेव, भजानंद मिश्र, पप्पु कुमार, चिंटु कुमार, फेकन ऋषिदेव, रामानंद ऋषिदेव, लुटन ऋषिदेव, हरिनाथ ऋषिदेव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर हाल बेटी को बनाएं शिक्षित : मंजू
फोटो – 07कैप्शन- उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष मंजु देवी नवटोल पंचायत में दीनाभद्री मेले का उद्घाटन के दौरान जीप अध्यक्षा ने ग्रामीणों को शिक्षा से जुड़ने का किया आह्वान प्रतिनिधि ,मुरलीगंजबाबा दीना भद्री ने अपना समस्त जीवन मानव कल्याण में समर्पित कर समाज को एकजुट करने की पहल की थी. आज फिर समाज टुकड़ों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement