7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेजी को छोड़ मुनव्वर ने कर ली थी दूसरी शादी

डेजी के अब्बा ने उसके नाम पर खरीदी थी दस धुर जमीन इस जमीन पर थी मुनव्वर की नजर, इसे बेच कर अय्याशी करना चाहता थाप्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर पांच में दामाद मुनव्वर उर्फ मनोहर ने गुरुवार को जमीन बेचने से मना करने पर अपनी सास शहनाज खातून, पत्नी डेजी […]

डेजी के अब्बा ने उसके नाम पर खरीदी थी दस धुर जमीन इस जमीन पर थी मुनव्वर की नजर, इसे बेच कर अय्याशी करना चाहता थाप्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर पांच में दामाद मुनव्वर उर्फ मनोहर ने गुरुवार को जमीन बेचने से मना करने पर अपनी सास शहनाज खातून, पत्नी डेजी परवीन व साली नगमा परवीन पर तलवार से बुरी तरह प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके पीछे दस धुर जमीन की कहानी है. सदर अस्पताल में भरती मुनव्वर की पत्नी डेजी ने बताया कि नौ साल पहले उसकी शादी उसके अब्बा मो महफूज ने मो मुनव्वर उर्फ मनोहर से की थी. शादी के कुछ वर्ष बाद महफूज ने अपनी बेटी डेजी के नाम से पुरानी बाजार वार्ड संख्या पांच में ही दस धुर जमीन खरीदी. मुनव्वर तब से ही जमीन बेचने के लिए कहने लगा. अक्सर करता था मारपीट डेजी ने बताया कि शादी के चार साल बाद मुनव्वर ने सहरसा में ही मरियम नाम की औरत से शादी रचा ली थी. इस बीच मधेपुरा भी आना-जाना करता था. डेजी अपने मायके में ही रहने लगी. मुनव्वर जब भी मधेपुरा आता डेजी के साथ मारपीट किया करता था. इस बीच शादी के साढ़े छह साल बाद डेजी गर्भवती हुई. अभी उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी है. बेटी की स्थिति देख हुई पिता की मौत फूट-फूट कर रोते हुए डेजी ने बताया कि मुनव्वर शराबी और अय्याश किस्म का व्यक्ति है. अक्सर वह यहां से पैसे लेकर शराब पीने और होटलों में गुलछर्रे उड़ाया करता था. इससे आजिज आ कर उसके अब्बा मो महफूज का वर्ष 2012 में इंतकाल हो गया. इसके बावजूद मुनव्वर का काला कारनामा जारी रहा. अंतत: गुरुवार की सुबह उसने इस हादसे को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें