बुधवार को मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कुमारखंड के खुर्दा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान जिले में बढ़ रहे अपराध पर विक्षुब्ध थे. उन्होंने कहा कि कोसी के इलाके में कुछ छुटभैये नेता अपनी राजनीति के लिए जाति का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो छुटभैये अपनी राजनीति के लिए ऐसे अपराधियों को संरक्षण देना बंद कर के दिखाये. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. दुख की बात है कि इन अपराधियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है.
अपराधियों एवं माफियाओं को स्वजातीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिस दिन राजनीतिज्ञ ऐसे अपराधियों को संरक्षण देना बंद कर देंगे उसी दिन जिले में अपराध का ग्राफ नीचे आने लगेगा. इसे हर हाल में बंद करना होगा. प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि चुनावी राजनीति के कारण छुटभैये अपराधी का सम्मान एवं मनोबल बढ़ा है. पहले माफिया कीगलती को राजनीतिक एवं प्रशासनिक महकमे में जायज ठहरा कर स्थापित कर दिया जाता है. दुखद यह है कि यह सब जाति के आधार पर किया जा रहा है. सांसद ने मुख्यमंत्री से कोसी एवं पूर्णिया के सभी महकमे के उच्चधिकारी एवं एसपी से नीचे के सभी पदाधिकारियों का तबादला तत्काल किया जाये.