मधेपुरा:अनशनकारियों के लिए कराया गया अलाव की व्यवस्था – अनशन तोड़वाने गये प्रो चंद्रशेखर व सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह ने दिया दिया आश्वासन. प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे होमगार्ड अभ्यर्थियों का सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. इस दौरान सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह भी मौजूद थे.
अनशन टूटने पर अनशनकारियों से मिलने पहुंचे राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर ने सरकार से पहल करने की बात कही. वहीं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अनशनकारियों को कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता हुई है, जिसमें पंद्रह दिनों के अंदर मामले का निबटारा करने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर अनशनकारियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया है कि 2008 में हुए दौड़ और मेडिकल जांच में सफल हुए अभ्यर्थी को अभी तक सरकार ने नियुक्त नहीं किया है.
जबकि अन्य जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं हमलोगों का मैरिट लिस्ट भी निकाला गया है. तत्कालीन जिलाधिकारी का हस्ताक्षर होना था, जो नहीं हुआ जिसके कारण नियुक्ति नहीं हो पाया. गौरतलब है कि विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण होमगार्ड अभ्यर्थियों का पिछले पांच दिनों से समाहरणालय स्थित कला भवन गेट के समीप अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए थे.