मधेपुरा : केपी कॉलेज के इग्नू परीक्षा केंद्र पर शनिवार को एमए हिंदी एवं एम कॉम, एफएसटी विषयों की परीक्षा ली गयी. एम हिंदी में प्रथम पाली में एक छात्र व एम कॉम में दो छात्र शामिल हुए.द्वितीय पाली एफएसटी में एक छात्रा सम्मलित हुई.
परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण माहौल एवं कदाचार मुक्त चल रही है. इग्नू के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार को होने वाली बीडीपी एवं अन्य विषयों में 95 छात्र छात्रों की शामिल होने की संभावना है. परीक्षा के दौरान डा प्रभाकर एवं यूके यादव निरीक्षण कार्य में शामिल रहे.