उदाकिशुनगंज : मधेपुरा प्रखंड अंतर्गत कुमारपुर गांव के परशुराम साह की 25 वर्षीया पत्नी मंजु देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध बुरी नियत से घर घुस जाने और विरोध करने पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का परिवाद अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में दर्ज करायी है.
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उनके पति पशुराम साह परिवार का भरण-पोषण के लिए अक्सर दिल्ली, पंजाब मजदूरी करने जाया-आया करते हैं. ऐसी स्थिति में रतन साह हमेशा गलत निगाह से देखा करते हैं. जब मंजु 28 नवंबर की रात फूस के बने घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी तो लगभग 11 बजे रात में रतन दरवाजे के जाफरी को काट कर बुरी नियत से घर में घुस गया और मंजु के साथ छेड़खानी करने लगा. जब तक में वह कुछ करता तब तक में मंजु की नींद खुल गयी.
रतन को पकड़ कर वो जोर-जोर से शोर मचाने लगी. शोर की आवाज सुनते ही ग्रामीण जमा हो गये. जानकारी मिलते ही रतन की पत्नी क्रांति देवी, पुत्र, पुत्री उनके घर पहुंचे व मंजु एवं उनके बच्चों के साथ मारपीट की. इस दौरान रतन व उनके परिजनों के द्वारा मंजु के घर से बक्सा, बरतन एवं अन्य समान को लूट लिये गये. इस संदर्भ में एसडीजेएम अशोक कुमार प्रथम के अदालत में सुनवाई चल रही है.