मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का आगाज भव्य तरीके से किया गया. इस समारोह में रमेश झा महिला महाविद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गिरिधर श्रीवास्तव पुटिश के निर्देशन में ईशा श्रीवास्तव, श्रेया जायसवाल, सुष्मिता झा, दीप्ति कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. वहीं इन लोगों के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत की भी प्रस्तुति दी.
Advertisement
छात्राओं की प्रस्तुति ने दर्शक व अतिथियों का मन मोहा
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का आगाज भव्य तरीके से किया गया. इस समारोह में रमेश झा महिला महाविद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गिरिधर श्रीवास्तव पुटिश के निर्देशन में ईशा श्रीवास्तव, श्रेया जायसवाल, सुष्मिता झा, दीप्ति कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. वहीं इन लोगों के […]
वही दीक्षांत मंच पर किसी कार्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी मंच पर सहयोग के लिए गृह विज्ञान की छात्राएं भी उपस्थित थी. जिसमें विश्वविद्यालय गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ रीता सिंह के नेतृत्व में मीनू कुमारी, बबली कुमारी, गायत्री सिंह, जय श्री कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, रितु प्रिया आदि उपस्थित थी.
सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम : समारोह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर सहित सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. बीएनएमयू द्वारा निर्गत पास देखकर ही लोगों को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. इसके अलावा पहले से नामित सदस्यों को मंच पर जाने दिया गया. इस दौरान एसपी की मौजूदगी में एसडीओ, एसडीपीओ सहित थानाध्यक्ष लगातार समारोह स्थल की निगरानी करते रहे.
बाल बाल बचे सुरक्षाकर्मी, गिर गया तोरणद्वार : कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर बना तोरणद्वार हवा के हल्के झौंके से जमीन पर गिर गया. गेट का वजन ज्यादा होने की वजह से मौजूद सुरक्षाकर्मी व लोग गेट की चपेट में आने से बच गये. जिसके बाद आनन-फानन में गेट को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement