बिहारीगंज : मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में एकांकी में भारतीय सैनिक, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, फर्ज-ए-वतन पर विद्यालय के भैया बहनों ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के द्वारा मातृसम्मेलन की भूमिका व समस्या का समाधान जैसे विषय को रखा गया. भी अनेकों सुझाव व अभिमत आये.
Advertisement
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मातृ सम्मेलन
बिहारीगंज : मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में एकांकी में भारतीय सैनिक, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, फर्ज-ए-वतन पर विद्यालय के भैया बहनों ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के द्वारा मातृसम्मेलन की भूमिका व समस्या […]
कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माताओं, अभिभावकों व आचार्यों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि हम अभिभावकों व माताओं को बच्चों के साथ समय देना चाहिए, उसकी इच्छाओं का ध्यान रखना चाहिए, विद्यालय के साथ भावनात्मक लगाव होना चाहिए, भैया बहनों के कक्षाचार्य से लगातार संवाद होते रहना चाहिए, तभी हम एक अच्छे बालक बालिकाओ का निर्माण कर सकते हैं.
समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर कोसी विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा व विद्यालय समिति के सचिव नागेश्वर साह, अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य संतोष झा, बिपिन, अजय, रबीन्द्र, प्रशान्त, मनीष, सत्येन्द्र, संतोष, पंकज, विशाल, समरशेर, विजय, स्नेहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement